IMD Weather Next 5 Days : मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, 19 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश
HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून एक्टिव हो चुका है, जिसकी वजह से अगले कई दिनों तक भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि मानसून (monsoon update) ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिणी पश्चिमी भाग पर है। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटे में निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा।
इन मौसमी प्रणालियों के चलते 14 से 18 जुलाई के बीच उत्तर पश्चिम भारत के राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश (up mausam update), हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। 14 से 19 जुलाई के बीच झारखंड, उडीसा, मध्य प्रदेश और बिहार (bihar weather) में गरज चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
14 से 20 जुलाई के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश -
मौसम विभाग (Mausam Update) ने 14 से 16 जुलाई के बीच पश्चिम भारत में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र के आसपास के क्षेत्र में बारिश होने के आसार जताए हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में माही, तटीय कर्नाटक, केरल (Kerala Mausam) और लक्षद्वीप में 14 से 19 जुलाई के बीच मूसलाधार बारिश होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है।
पूर्वोत्तर भारत में मेघालय, असम, नगालैंड और मणिपुरम जैसे राज्यों में 14 से 20 जुलाई के बीच हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार हैं। तटीय, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और रायल सीमा में 14 जुलाई से 15 जुलाई तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और उमस भरी गर्मी परेशान करेगी।
दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर रेड अलर्ट -
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) में कई दिनों से उमेश भरी गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही थी, लेकिन रविवार यानी 13 जुलाई को झमाझम बारिश हुई। जिसकी वजह से गर्मी से कुछ राहत मिली है। आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर में आज भी अति भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
खराब मौसम के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD Mausam) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि दक्षिण पूर्व की तरफ से काले बादल छा रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
आईएमडी नया अपडेट (IMD Mausam) जारी करते हुए बताया है कि आज पूरी दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे और हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है।
राजस्थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट -
राजस्थान में भी मौसम (Rajasthan Mausam) का मिजाज कुछ बदला हुआ है। पिछले कई दिनों से यहां बादलों की आवाजाही जारी है और हल्की और भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज मानसून के प्रभाव से राज्य में तेज गर्मी रहेगी। आज राजस्थान में अधिकतम तापमान (Rajasthan Tempreature) 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। दक्षिण और दक्षिण पूर्व क्षेत्र में भी बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासकर उदयपुर, कोटा और अजमेर के भागों में जोरदार बारिश होगी।
पश्चिमी राजस्थान (Rajathan Weather) की बात करें तो यहां भी मध्यम बारिश होने के असार हैं। इस दौरान आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि 13 जुलाई को पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 115 MM बारिश मनोहर थाना में रिकॉर्ड की गई है।
