home page

Up ka Mausam : यूपी के इस जिले में रिकॉर्ड बारिश, जानिये अगले 3 दिन कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

UP Mausam Update : यूपी के मौसम में अचानक मोड आया है। पिछले एक दो दिनों से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। कई इलाकों में तो तेज बारिश भी दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बहुत जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। आईये जानते हैं कहां होगी रिकॉर्ड बारिश - 

 | 
Up ka Mausam : यूपी के इस जिले में रिकॉर्ड बारिश, जानिये अगले 3 दिन कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

HR Breaking News - (Weather Update)। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो चुका है और यूपी में झमाझम बारिश का सिलासिला चल रहा है। इससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है। 


मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने बताया है कि 13 जुलाई को  अलीगढ़, सीतापुर, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है। वहीं, प्रदेश (Kal ka mausam) के कुछ हिस्सों में बहुत कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से उमस और गर्मी का कहर देखने को मिला है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि यूपी में 19 जुलाई तक लगातार झमाझम बारिश होगी। इसके अलावा, कुछ जिलों में बहुत तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।  


आन इन जिलों में होगी बारिश - 

IMD के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानी 14 जुलाई को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश (Up Mausam Update) में विभिन्न जगहों पर बरसात हो सकती है। हालांकि, इस दौरान कई जगहों पर मूसलाधार बारिश भी होने का अनुमान है।


 14 जुलाई को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, चंदौली,  जौनपुर, संतरविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया,  गाजीपुर, देवरिया और गोरखपुर में बादलों की आवाजाही जारी रहेगा और तेज मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है।  इसके अलावा लखनऊ (Lucknow Mausam Update), अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, सहारनपुर, अम्बेडकरनगर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, रामपुर,  पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। 

बुंदेलखंड में जबरदस्त बारिश - 

इस साल समय से पहले मानसून (Monsoon Update) आया है और अच्छी बारिश भी हो रही है। अब तक बुंदेलखंड और आसपास के जिलों में सामान्य से 2 से 3 गुना ज्यादा बरसात हुई है। सबसे ज्यादा बरसात ललितपुर जिले में हुई है, जहां अब तक 603.8 MM बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं, पूर्वांचल के कई जिलों में अभी तक सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है। 

मौसम विभाग ने दी सावधान रहने की सलाह 


यूपी (Up Mausam Update) में अचानक मौसम में बड़ा बदलाव आया है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं वहीं, कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तेज गरम चमक और बिजली गिरने के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।