home page

Edible Oil : सोयाबीन और सरसों के तेल में बड़ा बदलाव,जानें आज के ताजा रेट

आज सभी सोयाबीन और सरसों के तेल का प्रयोग करते हैं हम आपको बता दें कि सरसों, सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल तिलहन आदि भाव में बदलाव देखे गए हैं खबर में जानिए क्या हैं आज के ताजा रेट 

 | 
Edible Oil : सोयाबीन और सरसों के तेल में बड़ा बदलाव,जानें आज के ताजा रेट 

HR Breaking News : ब्यूरो :  जैसा की आप जानते हैं global market में तेजी के बीच शनिवार को दिल्ली में सरसों और सोयाबीन के रेट्स में सुधार देखने को मिला है. सरसों, सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल तिलहन, कच्चा पामतेल और बिनौला तेल के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे. market expert के मुताबिक, गुजरात में जन्माष्टमी की छुट्टियों के दौरान लगभग एक हफ्ते तक कारोबार ढीला रहने की वजह से मूंगफली और बिनौला कारोबार में गिरावट है.

जानिए कितना है मूंगफली का रेट


मूंगफली तेल तिलहन के भाव ऊंचा होने से फिलहाल लिवाली भी थोड़ी कम है. इस वजह से मूंगफली तेल तिलहन, बिनौला तेल के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे. किसानों द्वारा निचले भाव पर बिकवाली से परहेज करने के कारण सरसों और सोयाबीन तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे. 


ये भी पढ़ें :Edible Oils : खाद्य तेलों में दर्ज की गई जबरदस्त गिरावट 

Indonesia ने लिया बड़ा फैसला


इस बीच इंडोनेशिया ने 15 अगस्त से पामोलीन के निर्यात शुल्क में 22 डॉलर प्रति टन की वृद्धि का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि सीपीओ में अधिक कारोबार नहीं है और अधिक कामकाज भी नहीं है. इसके आगे के सौदे मौजूदा भाव से भी काफी कमजोर हैं. ऐसे में सीपीओ की कोरोबारी संभावना कमजोर होने से इस तेल की कीमत पूर्वस्तर पर बनी रही.


ये भी जानें : edible oil: सरसों तेल ग्राहकों की मौज, दामों में आई भारी गिरावट


यहां चेक करें शनिवार के तेल के ताजा भाव

  • सरसों तिलहन - 7,315-7,365 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) Rs per quintal
  • मूंगफली - 6,940 - 7,065 Rs per quintal
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16250 Rs per quintal
  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2710 - 2900 Rs per tin
  • सरसों तेल दादरी- 14800 Rs per quintal
  • सरसों पक्की घानी- 2340-2430 Rs per quintal
  • सरसों कच्ची घानी- 2370-2485 Rs per tin
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17000-18500  Rs per quintal
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13700  Rs per quintal
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13450  Rs per quintal
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12250 Rs per quintal
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11950 Rs per quintal
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 11450  Rs per quintal
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14550 Rs per quintal
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13650  Rs per quintal
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 12550 रुपये (without GST) Rs per quintal
  • सोयाबीन दाना - 6,445-6,520  Rs per quintal
  • सोयाबीन लूज 6,245- 6320  Rs per quintal
  • मक्का खल (सरिस्का) 4010  Rs per quintal