home page

edible oil: सरसों तेल ग्राहकों की मौज, दामों में आई भारी गिरावट

बढ़ती महंगाई से सभी लोग परेशान हैं खाद्य पदार्थ (Food ingredient) से लेकर गैस एवं पेट्रोल डीजल (petrol diesel) के दामों में भी प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । ऐसे में सरसों तेल (mustard oil) के दामों में भारी गिरावट देखने को मिला है जिसके चलते ₹100 से नीचे में भी 1 लीटर तेल को खरीद सकते हैं कहां से खरीदना है कैसे खरीदना है जाने आज का तेल का भाव ।

 | 
edible oil: सरसों तेल ग्राहकों की मौज, दामों में आई भारी गिरावट

HR Breaking News : नई दिल्ली :  अब सरसों के तेल (mustard oil) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। यदि आप सरसों तेल (mustard oil) की खरीदारी करने चाहते हे तो फटाफट फायदा उठा लें।

सरसों का तेल (mustard oil)  अब 45 रुपये प्रति लीटर की कमी के साथ बिक रहा है। तेजी से आई भारी गिरावट के चलते खुदरा बाजार (retail market) में ग्राहकों की काफी खुश दिखाई दे रही है। इस समय जो भी तेल की खरीदारी करेगा वो मोटी रकम बचा सकता हैं। कई जिलों में सरसों के तेल (mustard oil) की कीमत 170 रुपये के करीब दर्ज की गई है।

Mustard Oil Price : और भी सस्ता होगा खाने का तेल! आई एक और बड़ी खबर


खरीदारी पर बचाएं मोटी रकम(save big money on shopping)


त्यौहार आने से पहले आप सरसों तेल (mustard oil)  खरीद लें। आपको समय गंवाने की जरूरत नहीं है। सरसों तेल की कीमत 165 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रही है। पहले इस तेल की उच्चतम कीमत 210 रुपये प्रति लीटर देखने को मिली थी। 


जानिए सरसों तेल के भाव (Know the price of mustard oil)


देश के कई राज्यों  में तेल का भाव तेजी के साथ काफी कम हुआ है। यदि हम बात करें उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी की तो यहां सरसों तेल (mustard oil)  का भाव 180 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रहा है।

Mustard Oil Price : और भी सस्ता होगा खाने का तेल! आई एक और बड़ी खबर

वहीं सहारनपुर में सरसों तेल की कीमत 165 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। शाहजहांपुर में 12-15 जुलाई तक 169 रुपये प्रति लीटर रहा। कानपुर में सरसों तेल की कीमत 18-19 जुलाई को 180 रुपये देखने को मिली थी। इसी तरह से अन्य जगहों पर भी तेल के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है।


21 जुलाई को गाजियाबाद में 165 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। 17 जुलाई को कन्नोज में बीते 15 दिन से 143 रुपये और 167जून को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। इसलिए आपके पास खरीदारी का यह सबसे अच्छा मौका है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।