Monsoon 2025 : दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में इस दिन से शुरू होगी बारिश, IMD का पूर्वानुमान
weather update : देशभर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कई दिनों से प्रचंड गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, कुछ राज्यों में अब बारिश का दौर शुरू होने वाला है मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली एनसीआर, यूपी और बिहार में किस तारीख से बारिश शुरू होगी। आईये जानते हैं -
HR Breaking News - (Monsoon Update)। उत्तर भारत के राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। काफी दिनों से इन राज्यों में तेजी से तापमान में बढ़ौतरी हो रही है। दिल्ली एनसीआर में आज लू चलने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान (Rajasthan Mausam) से लेकर बिहार तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है।
बता दें कि इस समय देश के आधे से ज्यादा राज्यों को मानसून ने कवर कर लिया है। उत्तर और पश्चिम भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है ऐसे में सभी को मानसून (Monsoon Update) का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक, 12 जून से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। IMD ने 12 से 17 जून के बीच देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। कई इलाकों में आंधी चलने, बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।
दिल्ली- NCR में इस दिन होगी बारिश?
उत्तर और पश्चिम भारत के मौसम की बात करें तो 13 से लेकर 17 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR में हल्की व मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) में पिछले दिनों 12 जून को मौसम बदलने का अलर्ट जारी किया था।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झमाझम बारिश होने की आशंका है। हालांकि, हरियाणा और पंजाब (Punjab Haryana Weather Update) में 14 जून को हीटवेव चलने की संभावना है। हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सिसय पार जा पहुंचा है।
यूपी-बिहार के मौसम का हाल-
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) के सूबे में 12 जून से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। इसके अलावा कई जिलों में आज से गरज चमक के साथ बिराश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के हवाएं (weather update) भी चलने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीटवेव का दौर जारी रहने वाला है। आने वाले दो दिनों के बाद पश्चिम यूपी में भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
पहाड़ी राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम-
अगर पहाड़ी राज्यों के मौसम के बारे में बात करें तो हिमाचल प्रदेश (Himachal pardesh weather) के मैदानी इलाके भी भीषण गर्मी और लू चल रही है। राजस्थान के गंगानगर में तो बुधवार को पारा 48 डिग्री पार कर चुका था। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में तापमान (weather update) में और भी ज्यादा तेजी देखी जा सकती है।
बिहार में इस दिन दस्तक देगा मानसून-
वहीं गुरुवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, (Muzaferpur weather news) वैशाली, समस्तीपुर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, पटना, भागलपुर समेत दक्षिण बिहार में 19 जिलों में आज बारिश (IMD Weather update) की कोई संभावना जताई जा रही है। 2 दिनों बाद बिहार में मानसून प्रवेश कर सकता है, इसकी वजह से राज्य में मौसम सुहाना होने की संभावना जताई जा रही है।
आंध्र प्रदेश समेत बाकी राज्यों में होगी झमाझम बरसात-
मौसम विभाग के अनुसार, 12-15 आंध्र प्रदेश (Andhra Pardesh ka Mausam) जून के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कई जिलों में बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है। 12 से 16 जून के बीच केरल, 12 से लेकर 17 जून तक कर्नाटक में भारी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, तमिलनाडु, (Tamil Nadu Weather) पुडुचेरी और कराईकल में भी 14 और 15 जून को तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। 12 से 17 जून के दौरान गोवा, महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
