Rajasthan Winter : राजस्थान में पलटा मौसम का रुख, गिरेगा पारा, जानिए कैसा रहेगा आगे मौसम का हाल
HR Breaking News - (Rajasthan Weather)। राजस्थान में इस समय में उत्तरी सर्द हवाओं का असर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, दिन में तेज धूप के चलते गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन शाम होते ही ठंडक बढ़ जाती है। मौसम विभाग का कहना है कि दीपावली तक राजस्थान के मौसम (Rajasthan Weather Update ) में कई बार बदलाव देखने को मिलने वाला है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान का मौसम कैसा बना रहने वाला है।
कहां रहा सबसे ठंडा मौसम
बता दें कि पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक और सबसे कम तापमान की तो राज्सथान (Rajasthan Weather Forecast) में सबसे ज्यादा तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में रिकॉर्ड किया गया है। वहीं सबसे कम तापमान 155 डिग्री सेल्सियस सीकर में रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में किसी भी मौसमी गतिविधि के आसार नहीं दिख रहे हैं, जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री का इजाफा हो सकता है।
कैसा रहा अन्य जिलों का तापमान
बीते दिनों शेखावाटी क्षेत्र के सीकर का तापमान (Rajasthan Weather Temprature) में गिरावट देखी गई है। वहां 13.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पिलानी में तापमान15.7 °C रिकॉर्ड किया गया है। वनस्थली में 16.5°C , अजमेर में 16.4°C, भीलवाड़ा में 16.4 °C, अंता बारां में 16.5 °C,चित्तौड़गढ़ में 16.8 °C, डबोक में 17.4 °C, प्रतापगढ़ में 23.9°C, झुंझुनूं में 17.3 °C, दौसा में 16.2°C रिकॉर्ड किया गया है।
कब तक बढ़ जाएगा ठंड का असर
मौसम विभाग (IMD Rain Alert In Rajasthan) का कहना है कि राजस्थान में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक रात के तापमान में गिरावट देखी जाएगी, जिससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी। हालांकि, दिन में हल्की गर्मी बनी रह सकती है। इस साल मानसून सीजन बढ़िया रहा है और मानसून की विदाई के बाद ज्यादातर बारिश ने सर्दी के पैटर्न को मजबूत किया है।
इस वजह से अक्टूबर के आखिर तक पूरी सर्दी का असर शुरू हो जाएगा। फिलहाल, विंड पैटर्न में बदलाव के चलते, दिन में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड का असर सुबह रात तक सीमित है, लेकिन जल्द ही यह दिन के समय भी महसूस होने लगा है।
