home page

kal ka mausam : कल इन राज्यों में बारिश दिखाएगी रौद्र रूप, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert : मानसूनी बरसात का कहर देश में चारों तरफ देखने को मिल रहा है। कोई जगह पर बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार हो रही बरसात को देख मौसम विभाग ने कल के मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया है। कल किन-किन राज्यों पर होगी तेज बरसात।
 | 
kal ka mausam : कल इन राज्यों में बारिश दिखाएगी रौद्र रूप, IMD ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News : (mausam update) देश में चारों तरफ बरसात का सिलसिला जारी है। लगातार बरसात की वजह से कई राज्यों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के दक्षिणी तथा पश्चिमी इलाकों में बरसात का क्रोधित रूप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने कल के मौसम को लेकर कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया है। चलिए खबर में जानते हैं कल आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।

 

 


दिल्ली में कल का मौसम


देश की राजधानी दिल्ली के मौसम (weather of delhi) के बाद की जाए तो कल यानी 4 अगस्त को मौसम फिर से करवट लेगा। मौसम विभाग की तरफ से कल दिल्ली में तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था पर असर हो सकता है।

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम


उत्तर प्रदेश के मौसम की बात की जाए तो कल यानी 4 अगस्त को यूपी में एक बार फिर मौसमी गतिविधियां लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। मौसम विभाग (Uttar Pradesh tomorrow weather) ने यूपी के 50 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर,गोंडा, बस्ती, गोरखपुर में तेज हवा के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ, फतेहपुर, कन्नौज, हमीरपुर, बदायूं, मेरठ, हापुड़, मोरादाबाद, बरेली, बिजनौर, अलीगढ, बुलंदशहर, बरेली, रामपुर में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


बिहार का मौसम


मौसम विभाग की तरफ से  बिहार (Bihar weather) में एक बार फिर से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि 4 अगस्त को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण में बहुत अधिक बारिश होने की उम्मीद है। इनके अलावा पटना, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नवादा, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, बांका और कैमूर में मध्यम से भारी बारिश के साथ वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

हिमाचल में कल कैसा रहेगा मौसम?


IMD ने कल यानि 4 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश  का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया है। ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, विलासपुर में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। सिरमौर,शिमला,कुल्लु, मंडी,सोलन में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग द्वारा लोगो को सावधान रहने की सलाह दी गई है। 

उत्तराखंड का मौसम


IMD की तरफ से 4 अगस्त उत्तराखंड में फिर से तेज बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। 

राजस्थान में कल कैसा रहेगा मौसम?


IMD ने 4 अगस्त के लिए राजस्थान के बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारन में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, नागौर, अजमेर, टोंक, चुरु, पाली, भिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ में मध्यम से तेज बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है।

एमपी में कल कैसा रहेगा मौसम?


मध्य प्रदेश के मौसम (weather of madhya pradesh) की बात करें तो मौसम विभाग ने 4 अगस्त को एमपी के 20 से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भिंड, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, अशोक नगर, सीहोर, होशंगाबाद, सागर, छतरपुर शामिल हैं। इसके अलावा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


गुजरात और महाराष्ट्र के मौसम की बात की जाएं तो....


गुजरात और महाराष्ट्र में 4 अगस्त से अगले एक हफ्ते  तक मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। अहमदाबाद के आसपास इलाकों में बीतें तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है जिससे जलभराव की समस्या बन गई है।
 

दक्षिणी राज्यों में कल का मौसम 


मौसम विभाग (IMD Latest Updates) का कहना है कि 4 अगस्त से अगले एक हफ्ते के दौरान केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तेलंगाना में ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं,अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है।