UP Rain Alert : यूपी के इन जिलों में फिर दिखेगा बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट
HR Breaking News : (UP Rain ) बीते दो-तीन दिनों के सुखा होने के बाद अब यूपी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यूपी में ताबड़तोड़ बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने यूपी (UP Weather Update) के इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। आइए खबर के माध्यम से बिस्तर में जानते हैं कि यूपी में बारिश का सिलसिला कितने दिन तक जारी रहने वाला है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain alert) का कहना है कि 11 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश व बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि पश्चिमी यूपी में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक कल 12 सितंबर को पूर्वी (UP Ka Mausam) और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश व बौछारें पड़ने के आसार जताए गए है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में भारी बारिश के आसार है।
अभी कितने दिन जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Weather Forecast ) में 13 और 14 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश व बौछारें पड़ने के आसार है। वहीं, 15 सितंबर को भारी बारिश के आसार है। यूपी (IMD Rain Alert In UP) के जिन जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं, उन जिलों में लखनऊ, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर और उसके आसपास का जिला शामिल हैं। इसके साथ ही श्रावस्ती, बलिया, देवरिया, सोनभद्र, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, ललितपुर में हल्की बारिश होने के आसार है।
अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून (UP Monsoon updates ) द्रोणी उत्तर की ओर सरक रही है, जिससे यूपी के तराई इलाके में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से उठा निम्नदाब क्षेत्र मध्य भारत से गुजरकर दक्षिणी राजस्थान पर एक्टिव हो रहा है। आइएमडी का कहना है कि कल12 सितंबर को पश्चिमी यूपी तक बारिश पहुंच सकती है। जबकि, 13 सितंबर से बारिश में कमी आने के आसार है। यूपी के उत्तरी हिस्से को छोड़कर बाकी हिस्सों में मौसम (UP Rain Alert) शुष्क रहेगा और बारिश छिटपुट होगी।
