home page

UP Rain Alert : यूपी के इन 22 से ज्यादा जिलों में होगी तूफानी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Rain Alert : यूपी में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। बीते कुछ दिनों की झमाझम बारिश के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम गुलाबी हो गया है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश (UP Weather Update) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के 22 से ज्यादा जिलों में अभी बारिश की संभावना है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।

 | 
UP Rain Alert : यूपी के इन 22 से ज्यादा जिलों में होगी तूफानी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News : (UP Rain) उत्तर प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक मॉनसून का असर बरकरार है।  यूपी के कई जिलों में हो रही बारिश से आम जनता को उमस और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 अक्टूबर को भी बारिश (UP Rain Alert) का दौर जारी रहेगा।  इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश की तुलना में पश्चिमी हिस्सों में अधिक बारिश होने के संभावना है।

 

 

कैसा रहेगा यूपी का मौसम 


मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 5 अक्टूबर के लिए पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मौसम में बड़े बदलाव को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान यूपी (UP Weather Forecast) के तकरीबन 23 जिलों के लिए मेघगर्जन/वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।  इतना ही नहीं, साथ ही 17 जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। 

कहां होगी भारी बारिश


मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश के मौसम (UP ka Mausam) में अगले कुछ दिनों में खास बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी यूपी में 5 अक्टूबर भारी बारिश हो सकती है, उसके बाद 6 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश के आसार है।

इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा


मौसम विभाग का कहना है कि आज 5 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं में मेघगर्जन/वज्रपात और बारिश के आसार है। इन्हीं हिस्सों में जिलों में बादल गरजने व बिजली चलने को लेकर भी अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी किया गया है।


 
बरसात से गिरेगा पारा


प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश (UP Rain Aler) का असर तापमान पर भी साफ दिख रहा है।  गोरखपुर में भारी बरसात के बाद अधिकतम तापमान 25.7℃ रिकॉर्ड किया गया है और बलिया में 26℃ तापमान,बांदा में 29.4℃ दर्ज हुआ है।  प्रदेश के कई जिलों में तापमान 30℃ से नीचे पहुंच गया है। 


मौसम विभाग (IMD Rain alert In UP) का कहना है कि प्रदेश के कई हिस्सों में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि 7 अक्टूबर से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में कमी आ जाएगी और 9 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क होने की संभावना है।