home page

Delhi की इन मार्केट्स से खरीदेंगे सामान तो घर हो जाएंगे गुलजार, कीमत जानकर ही हो जाओगे खुश

Delhi Cheapest Markets : अब त्योहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में बाजारो में खूब रौनक देखी जा रही है। बात करें दिल्ली की तो राजधानी दिल्ली में शापिंग के लिए कई मार्केट मौजुद है। दिल्ली में ऐसे कई सस्ती मार्केट है, जो अपनी खास चीजों के लिए जानी जाती है। आज हम आपको इस खबर में दिल्ली (Cheapest Market In Delhi) के ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां से सामान खरीदकर घर गुलजार हो जाएंगे।

 | 
Delhi की इन मार्केट्स से खरीदेंगे सामान तो घर हो जाएंगे गुलजार, कीमत जानकर ही हो जाओगे खुश

HR Breaking News : (Delhi Markets) दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट का नाम तो आपने सुना ही होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां सरोजिनी नगर मार्केट के अलावा भी ऐसे कई छिपे हुए बाजार हैं जहां आपको बेहद सस्ते और ट्रेंडी कपड़े मिल सकते हैं। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन में शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली (Delhi Cheapest Markets) के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां आप सस्ते में शानदार कपड़े खरीद सकते हैं। 

 

 

गांधी मार्केट भी है फेमस


दिल्ली की गांधी मार्केट (Delhi's Gandhi Market) में भी ग्राहकों की खूब भीड़ देखने को मिलती है। इसे दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट कहा जाता है। इस मार्केट में आपको जींस, स्वेटर, जैकेट, मफलर कपड़ों से संबंधित हर एक सामान सस्ते और उचित दामों पर मिल जाते हैं। बता दें कि  इस बाजार में थोक में कपड़े खरीदने के लिए दूर-दूर से दुकानदार आते हैं।

दिल्ली का करोल बाग मार्केट 
 

वहीं, दिल्ली की करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market in Delhi) भी दुनियाभर में फेमस है। इस मार्केट में आपको ट्रेडिंग स्टाइल के हर एक कपड़े मिल जाएंगे। आप इस बाजार में एथेनिक या विंटर वेयर हर तरह के कपड़े ले सकते हैं। यहां मिलने वाली कपड़ों की क्वालिटी भी बेस्ट होती है।

जाफराबाद मार्केट में मिलता है सामान
 

दिल्ली का जाफराबाद मार्केट (Jafrabad Market in Delhi) भी दुनियाभर में जाना जाता है। अगर आप सर्दियों के लिए सस्ते में अच्छी जैकेट लेना चाहते हैं तो आपको इस मार्केट में जरूर आना चाहिए। इस मार्केट में आपको होलसेल रेट पर सभी ठंडे कपड़े मिल जाएंगे। दिल्ली से लेकर नोएडा तक के लिए इसी मार्केट से गरम कपड़े और जैकेट भेजे जाते हैं।

लक्ष्मी नगर मार्केट भी है खास
 

दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्केट (Laxmi Nagar Market, Delhi) में भी सर्दियों के कपड़े आपको कम रेट पर मिल जाएंगे। यहां पर आपको स्टाइलिश और डिजाइनर कपड़े बेहद सस्ते में मिल जाएंगे। इसके साथ ही यहां पर जैकेट स्वेटर से लेकर सर्दियों के बाकी कपड़े भी अच्छे और सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाएंगे। यहां पर कपड़ों की कीमत 200 रुपये से शुरुआत हो जाती है और यहां पर कई वीकली मार्केट भी लगती है, जहां आप विजिट कर सकते हैं।