UP Rain Alert : लखनऊ समेत 50 जिलों आंधी और भारी बारिश का अलर्ट, जानिये 24 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
Up Mausam update : यूपी में बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है। अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और अब फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार (UP Rain Alert) अगले कुछ दिनों में लखनऊ समेत 50 जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ आंधी तूफान और भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
HR Breaking News (UP Mausam update)। अगस्त का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है और अभी भी देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून एक्टिव है। अगस्त महीने के शुरूआत से ही जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) के रिपोर्ट के अनुसार 1 से 14 अगस्त के बीच सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से बाढ़ आई है। लेकिन अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
पिछले चार दिनों से लगातार तेज धूप निकल रही है और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इस दौरान रात और दिन के तापमान (UP Tempreature) में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ौतरी हुई है। 21 अगस्त को फिर मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है मौसम विभाग ने 21 से 24 अगस्त तक प्रदेश में मध्यम और भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 21 अगस्त को लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी यूपी (UP Rain Alert) में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अगले दिन यानी 22 अगस्त को बारिश की गतिविधियों में वृद्घि होगी, जबकि 23 और 24 अगस्त को पूरब से पश्चिम तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।
50 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट -
मौसम विभाग ने लखनऊ (Lucknow Mausam update) समेत 50 से ज्यादा जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान जताया है कि इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।
इन इलाकों में होगी भारी बारिश -
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के जिलों में आज तेज हवाओं और गरज चमक के साथ भारी से भारी बारिश होने की संभावना है इसके अलावा सहारनपुर, शामली, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ (Meerut Weather), बिजनौर और अमरोहा में भी मेघ गर्जन और विजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है।
