home page

UP Weather Alert : यूपी में 5 दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather latest Update : उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदलता जा रहा है। पिछले कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुकाबले कम बारिश हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भी बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से 5 दिन के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलग-अलग जिलों में अलग-अलग दिन बारिश होने वाली है। आईए जानते हैं किस जिले में कब तक बारिश होने वाली है। 

 | 
UP Weather Alert : यूपी में 5 दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News (Rain Alert) उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। 15 जुलाई को भी अलग-अलग जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है। 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस, मेरठ, मथुरा, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद आदि जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कौशांबी, लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश की गतिविधि दर्ज की जा रही है। 

 

 

20 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश 


उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (IMD) की ओर से 20 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। 20 जुलाई तक अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है। विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश के कारण जल भराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी के ज्यादा स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। 

गरज-चमक के साथ होगी बारिश 


उत्तर प्रदेश में गरज व चमक के साथ बारिश दर्ज की जाएगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) में कई जगह भारी से भी भारी बारिश दर्ज की जाएगी। उत्तर प्रदेश के पूरे हिस्सों में बिजली गिरने की भी आशंका है। उत्तर प्रदेश के लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है।


इन जिलों में भारी बारिश की संभावना 


उत्तर प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसमें गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र शामिल हैं। वही अंबेडकर नगर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़ में भी तेज बारिश होने की संभावना (rain alert in UP) जताई गई है 


इन इलाकों में बिजली गिरने की आशंका 


उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश में संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, वाराणसी, चंदौली में बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा में बादल गरजने बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, महोबा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बहराइच और श्रावस्ती में भी हल्की बारिश (barish ka alert) के साथ बिजली गिरने की आशंका है। 


इन इलाकों में है बारिश की संभावना 


उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। 20 जुलाई तक पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि एक सप्ताह तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। 16 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। 

क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ 


मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के अनुसार 17 जुलाई को पूर्वांचल में एक दो हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मध्यम बारिश (barish alert) भी कई इलाकों में हो सकती है। लखनऊ में भी हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है।

16 से 18 जुलाई के बीच प्रदेश के दोनों हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। इस दौरान कई इलाकों में जल भराव होने की भी समस्या उत्पन्न हो सकती है। 19 जुलाई को बारिश (barish ka alert) कम होगी जबकि 20 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में कम बारिश तो पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश दर्ज की जाएगी।