UP Weather : अगले 5 दिन यूपी के इन इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बरसात
UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना हुआ है, यह सिलसिला अभी आगे भी बना रहने वाला है। इसको लेकर भारत मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में कुछ ही समय में अत्यधिक भारी बारिश होने वाली है। वहीं, मौसम विभाग (IMD) की ओर से अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
HR Breaking News (UP Weather latest update) उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून की बारिश बाकी वर्षों से ज्यादा देखने को मिल रही है। ज्यादा बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
इस कारण बाढ़ का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईए जानते हैं उत्तर प्रदेश के किन इलाकों में कब-कब बारिश होने वाली है।
मानसून हुआ सक्रिय
उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। बारिश का सिलसिला फिर से चालू है। इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बुधवार को भारी बारिश (UP Heavy Rain Alert) देखने को मिली थी, अब वीरवार को भी बारिश का दौर जारी है।
प्रदेश में 22 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई इलाकों में तो अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।
पूरे उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के लिए एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह अलर्ट पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने का है। इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी क्षेत्रों में बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है।
जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अब तक रिकॉर्ड (recod rain up) के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश हुई है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश दर्ज की गई है।
बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिजली चमकने की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिन तक प्रदेश में मानसून (Monsoon Rain Alert) की गतिविधियां बनी रहेंगी।
17 जुलाई को दक्षिण उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 19 जुलाई के लिए बारिश का कोई अलर्ट नहीं हैञ इसके बाद फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट (UP Heavy Rain Alert) जारी किया गया है। 5 दिन तक उत्तर प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। ज्यादा बारिश होने की संभावना जालौन, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अमेठी में है।
वहीं और भी अधिक बारिश होने की संभावना रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जौनपुर, संत रविदास नगर, चंदौली, वाराणसी, प्रतापगढ़ में है। जबकि अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना ललितपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, झांसी, महोबा, हमीरपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, फतेहपुर और आसपास के क्षेत्र में है।
यहां रहेगी बिजली गिरने की संभावना
आने वाले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में कई क्षेत्रों में बिजली गिरने (UP Weather Alert) की भी संभावना जताई जा रही है। इसमें चित्रकूट, बांदा, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, शामिल हैं।
इसके अलावा हल्की से मध्यम बारिश (rain alert) और बिजली गिरने की आशंका सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, जौनपुर, संत रविदास नगर में जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी बारिश की संभावना
पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश (west UP Weather) के हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर जैसे जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बदायूं, संभल, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, कासगंज में भी बिजली गिरने के साथ बारिश होने की आशंका है।
