home page

up ka mausam : यूपी के इन 16 जिलों में घनघोर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather : मानसूनी गतिविधियां तेज होने से उत्तर भारत समेत पूरे देश में मूसलाधार बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने यूपी के इन 16 जिलों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं यूपी में मौसम कैसा रहेगा। 

 | 
up ka mausam : यूपी के इन 16 जिलों में घनघोर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News - (Up Mausam update)।  उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय होने से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में और उसके दक्षिणी इलाकों में लगातार भारी बारिश की स्थिति बनती नजर आ रही है। 


इसके अलावा, मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि राजधानी लखनऊ में भी आसमान में काले बादल छाएंगे और कई जगहों पर बारिश होगी। इसकी वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है इससे मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश (UP Weather) के 11 जिलों में बहुत तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है। 

भारी बारिश की संभावना जारी-

जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने गुरुवार यानी 17 जुलाई को उत्तर प्रदेश के विंध्य और बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, ललितपुर और झांसी समेत कुल 11 जिलों में तगड़ी बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा 19 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की समंभावना है, जबकि प्रदेश (UP Ka Mausam) के 58 जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है। 


राजधानी में बुधवार से ही बारिश का सिलसिला शुरू है। इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। इसके अलावा, वाराणसी और प्रयागराज (Prayagraj Mausam Update) समेत पूर्वी इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में औसत से कम बारिश हो रही है। यहां पर 15 जुलाई को औसत से 41 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट-

मौसम विभाग (IMD Weather) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी यूपी में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार,  चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज (Prayagraj Mausam), हमीरपुर, महोवा,  फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश दर्ज की जा सकती है।

प्रतापगढ़ समेत बाकी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - 

देखा जाए तो पिछले कई दिनों से ही पूरे उत्तर प्रदेश (UP ka Mausam) में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आसमान में बादलों की आवाजाही लगातार जारी है। कहीं कहीं पर हल्की बारिश ही दर्ज की गई है। अब मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी (Varanasi weather), भदोही, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, जौनपुर, कानपुर देहात,  मुजफ्फरनगर, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, विजनौर, अमरोहा, जालौना और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने संभावना जताई है।