home page

UP Weather : यूपी के इन शहरों में लुढ़का पारा, IMD ने बताया अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

UP Ka Mausam : यूपी में धूप छांव का खेल जारी है। जहां रात को लोगों को सर्द भरी ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर दिन में तपीश भरी गर्मी देखी जा रही है। यूपी के कई शहरों में पारा लूढ़का हुआ है और अब इसी बीच यूपी (UP Weather) में बारिश और तापमान को लेकन मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है।

 | 
UP Weather : यूपी के इन शहरों में लुढ़का पारा, IMD ने बताया अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

HR Breaking News (UP Weather) यूपी में पिछले कुछ दिनों से गरज-चमक और तेज हवाओं संग बारिश देखी जा रही है। यहां पर कई हिस्सों में बारिशर का सिलसिला जारी है। जिससे तापमान में भी कमी आई है और लोगों को गर्मी-उमस से भी राहत मिली। लेकिन अब इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम (UP Ka Mausam ) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। 

 

 

कैसा रहेगा यूपी का मौसम


मौसम विभाग (IMD Rain Alert In UP) का कहना है कि आज 8 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए है। हालांकि पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता हैं। हालांकि यहां पर बारिश होने का कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है।

प्रदेश के कई हिस्सों में आज 8 अक्टूबर को भारी बारिश  (UP Weather Forecast)  को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। वहीं, कल 9 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी की तरह पूर्वी हिस्से में भी बारिश के आसार नहीं है। प्रदेशभर में मौसम साफ रहने वाला है। 13 अक्तूबर तक यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

इन शहरों में लूढ़का पारा


मौसम विभाग का कहना है कि आज प्रदेश  (UP Rain Alert)  में कहीं भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आईएमडी के मुताबिकअगले 5 दिनों तक यूपी में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। यूपी में बीते दिनों भी कई हिस्सों में बारिश हुई। इस दौरान गाजीपुर में 7 मिमी, हरदोई में 17 मिमी, अलीगढ़ में 26.2 मिमी, बुलंदशहर में 6 मिमी, सुल्तानपुर में 2.4 मिमी और झांसी में 6.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 


अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा तापमान


बीते कई दिनों से प्रदेश  (IMD Rain Alert)  के कई हिस्सों में बारिश के बाद तापमान में कमी देखने को मिली है। बीते दिनों भी सबसे कम अधिकतम तापमान बरेली में 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मेरठ, नजीबाबाद, हरदोई समेत कई जिलों के तापमान की बात करें तो इनका अधिकतम तापमान (UP Ka Temprature) 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। आईएमडी का कहना है कि अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान ऐसा ही बना रहने वाला हैं। हालांकि न्यूनतम तापमान में अगले 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री गिर सकता है, जिसके बाद कोई बड़े बदलाव के आसार नहीं है।