home page

UP Weather Updates : यूपी के इन जिलों में सुबह-रात में चली सर्द हवाएं, जानिए दिवाली तक कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Updates : यूपी में मौसम का मिजाज बदला-बदला लग रहा है। प्रदेश में मौसम में बदलाव के चलते तापमान में और गिरावट आई है। अब यूपी के कई जिलों में सुबह-रात में सर्द हवाएं चल रही है। आईएमडी का कहना है कि अभी दिवाली तक प्रदेश (UP Weather Updates ) के कई हिस्सों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।

 | 
UP Weather Updates : यूपी के इन जिलों में सुबह-रात में चली सर्द हवाएं, जानिए दिवाली तक कैसा रहेगा मौसम 

HR Breaking News (UP Weather) यूपी में मानसून की विदाई के बाद ही हल्की ठंड महसूस होने लगी है। इस समय में यूपी के सभी जिलों में तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है। इस समय में यूपी में सुबह और रात में ठंडक का अहसास बढ़ गया है जबकि दिन में धूप देखी जा रही है, लेकिन अचानक बदले मौसम (UP Ka Mausam) ने लोगों को हल्की सर्दी के एहसास में ला दिया है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिवाली तक यूपी का मौसम कैसा बना रहने वाला है।

 

 

किसानों के लिए बेस्ट माना जा रहा टाइम


वैसे तो इस समय में यूपी (UP Weather Forecast) के सभी जिलों में तापमान में जो गिरावट आई है, उसके चलते लोगों ने हल्के गर्म कपड़े निकालने शुरू किए हैं। सुबह-शाम टहलने वालों को ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के लिए यह टाइम बेस्ट माना जा रहा है क्योंकि धुंध और नमी फसलों को नमी प्रदान कर रही है। बदलते मौसम में स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतना भी जरूरी है।

 

बीते दिनों कैसा रहा तापमान


बीते दिनों भी अयोध्या (Ayodhya Weather Forecast) में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 18°C रिकॉर्ड किया गया है। आर्द्रता 89 प्रतिशत से घटकर 57 प्रतिशत तक पहुंची। इस दौरान आसमान ज्यादातर साफ रहा है। पछुवा हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई जिससे मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलीं और रात का तापमान तकरीबन 4 डिग्री तक गिरा है।

इतना हुआ प्रदेश का तापमान


वैसे तो यूपी (UP Weather Forecast) समेत अन्य राज्यों में सुबह-रात में धुंध की परत महसूस की जा रही है और दिन में धूप के तेवर भी नरम पड़ते दिखाए दे रहे हैं। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान लगभग 32°C और न्यूनतम तापमान करीब 17°C रह सकता हैं। हवा में हल्की ठंडक घुलने लगी है, जिस वजह से मौसम सुहावना हो गया है।


कैसा रहेगा यूपी का मौसम


आईएमडी (IMD Weather Forecast)  के मुताबिक कल 17 अक्टूबर को भी तापमान में गिरावट बनी रह सकती है।  सुबह हल्की धुंध और शाम को ठंडक महसूस हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 18°C के आसपास रह सकता है। धूप हल्की रहेगी और हवा में नमी की मात्रा बढ़ी रहने वाली है। ऐसेमें दिन में हल्की गर्मी जबकि रात में ठंडक का असर खूब देखने को मिलेगा, जिससे मौसम में ठहराव बना रह सकता है।

अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 21 अक्टूबर के बीच यूपी (UP Ka Mausam) में मौसम शुष्क और साफ रह सकता है और पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं भी बारिश या तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं हैं। उसके बाद 17 और 18 अक्टूबर को मौसम (UP Weather Updates) साफ रह सकता है और 19 और 20 अक्टूबर को भी कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। उसके बाद 21 अक्टूबर को भी प्रदेश में धूप खिली रहेगी और मौसम सामान्य बना रहेगा।