UP Weather : यूपी में मौसम लेगा करवट, IMD ने बताया उमस भरी गर्मी के बाद इस दिन से बदलेगा मौसम
HR Breaking News : (UP Weather ) यूपी में बीते कुछ दिनों तक हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन, अब प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम रहा है( मौसम विभाग का कहना है कि अब उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है। झमाझम बारिश के बाद यूपी में मौसम करवट लेने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी (UP Weather Update)में किस दिन से मौसम बदलने वाला है।
कैसा होगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alet ) का कहना है कि आज 27 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। आईएमडी के मुताबिक प्रदेश में 29 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि आज 27 अगस्त को सूबे के पश्चिमी संभाग में कुछ इलाकों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने के आसार हैं। जबकि पूर्वी यूपी (Weather Update 27 August )के ज़्यादातर हिस्सों में एक या दो जगहों पर हल्की बौछारें पड़ सकती है( इन जिलों में कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
कब फिर से शुरू होगी बारिश
वहीं, कल 28 और 29 अगस्त को यूपी (UP Ka Mausam ) में मौसम ऐसा ही बने रहने के अनुमान हैं। लेकिन, 30 अगस्त से मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और बारिश दौर पास से देखने को मिलेगा। उसके बाद 31 अगस्त से पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है और इस दौरान बिजली गिरने और भारी बारिश (IMD Rain Alert )को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
आज इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल
यूपी(UP Ka Mausam ) में कई जिलों में आज 27 अगस्त को हल्की बारिश के आसार है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, शाहजहांपुर, बांदा और चित्रकूट में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ ही बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
वहीं, यूपी (UP Weather Forecast )के नोएडा, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, कासगंज, एटा, इटावा,कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, औरैया, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर,बाराबंकी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, कानपुर, जालौन, फतेहपुर, सोनभद्र, लखनऊ, उन्नाव, महाराजगंज और कुशीनगर में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश पड़ने के आसार जताए गए हैं।
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
हालांकि आज 27 अगस्त को किसी भी जिले में भारी बारिश (UP Rain Alert ) या बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है। प्रदेश में बारिश का दौर कमजोर पड़ा है, जिसके चलते अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। ऐसे में उमस भरी गर्मी बढ़ने के आसार है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान में खास बदलाव के आसार नहीं है।
