Weather Forecast : दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने किया अलर्ट जारी
Weather Forecast :देशभर में अब दो दिनों से मौसम कूल-कूल हो गया है। दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है। अब इसी बीच देश के अन्य राज्यों को लेकर मौसम विभाग (weather forecast) ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।
HR Breaking News (Weather Forecast) दिल्ली-हरियाणा में अब दो दिनों से मॉनसून की बारिश का क्रम जारी है। इस मानसूनी बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि आज 25 अगस्त को भी राजधानी दिल्ली (Delhi-NCR Rain) में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों के लिए भी आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
किन राज्यों में खराब हुए हालात
वैसे तो इस समय में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं, राजस्थान (Rajastan Weather Forecast) में भीषण बरसात के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सरकार ने ऐहतियात बरतते हुए 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी खराब मौसम के चलते स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
वहीं, उत्तराखंड में तो भारी बारिश (Delhi-NCR Rain ) को लेकर चेतावनी दे दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश के आसार है। इसके साथ ही 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर और हरियाणा (Haryana Weather Updates) में भी भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) के मौसम की बात करें तो यहां आज 25 अगस्त को सुबह से ही कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग का कहना है कि आज 25 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। जबकि आज तापमान (Delhi Weather Temprature) सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम रह सकता है।
यूपी के मौसम का हाल
यूपी (UP Ka Mausam) में दो दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है, इससे मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 25 अगस्त को भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Weather Forecast) में अगले कुछ दिनों तक बारिश का क्रम रुक सकता है। यहां के लोगों को एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि, 29 अगस्त के आसपास मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त को मूसलाधार बारिश (UP Rain Alert) को लेकर पूर्वानुमान जताया है।
कैसा रहेगा बिहार का मौसम
बिहार (Bihar Me Barish)में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 25 अगस्त को राज्य के तकरीबन 20 जिलों में बारिश (Bihar Rain Alert) को लेकर आसार जताए गए हैं। इस दौरान पूरे बिहार में ही बारिश होने की प्रबल संभावना है। हालांकि, इसके बाद मानसून (Bihar Monsoon Weather) कमजोर पड़ सकता है।
इस दौरान प्रदेश की राजधानी पटना सहित कई हिस्सों में एक दिन पहले ही बारिश दर्ज की गई थी। इन जिलों में पटना, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, बेगूसराय, भोजपुर,नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया समेत तकरीबन 20 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है।
