home page

Wheat Price Down : गेहूं के गिर गए दाम, इस राज्य में MSP से भी नीचे हो रही बिक्री

Gehu Ka Bhav : गेहूं के भाव में फिर से गिरावट आई है। कुछ दिनों तक ही गेहूं के भाव में उछाल देखने को मिला था, अब फिर इसके रेट एमएसपी से नीचे आ गए हैं। एक राज्य में तो यह बेहद कम रेट (Wheat Rate Fall ) पर बिक रहा है, गेहूं की बिक्री से किसानों का फसल का खर्च भी पूरा नहीं हो रहा है। आइये जानते हैं क्या कितना चल रहा है गेहूं का भाव।

 | 
Wheat Price Down : गेहूं के गिर गए दाम, इस राज्य में MSP से भी नीचे हो रही बिक्री 

HR Breaking News - (wheat rate)। गेहूं के रेट फिर से सुस्त चाल पर आ गए हैं। अधिकतर राज्यों में गेहूं का भाव (wheat rate 13 july) गिर गया है। एक राज्य में एमएसपी से भी नीचे गेहूं की बिक्री हो रही है। 

रेट कम होने की वजह से गेहूं की आवक भी मंडियों (mandi bhav today) में अब घट गई है, सरकारी खरीद बंद होने से भी मंडियों में पहले वाली चहल पहल नहीं रही है। गेहूं के भाव (gehu ka rate) गिरने के कई कारण हैं, ऐसे में किसानों ने अपने गेहूं को अब स्टॉक करना शुरू कर दिया है। 

प्रति क्विंटल पर इतने कम हो गए गेहूं के दाम-

प्रति क्विंटल गेहूं का भाव (wheat price today)  इस समय अधिकतर राज्यों में अधिकतम रेट से 600 रुपये तक गिर गया है। इससे पहले यह करीब 3000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था। ऐसे में गेहूं का भाव 2400 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जो एमएसपी 2425 रुपये (wheat MSP) से कम है। 


खासकर उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम (UP wheat price) सबसे ज्यादा गिरे हैं। यहां पर गेहूं के न्यूनतम व अधिकतम भाव (wheat maximum price) में अब कोई खास अंतर नहीं रहा है। कहीं कहीं पर तो गेहूं के दाम 2300 रुपये क्विंटल तक हो गए हैं।

मध्य प्रदेश व राजस्थान में भी गिरा भाव -

मध्य प्रदेश व राजस्थान (rajasthan wheat price) में कुछ दिन पहले तक गेहूं के भाव 3250 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास ट्रेंड कर रहे थे। अब ये भी घटकर 2520 रुपये क्विंटल हो गए हैं। यानी इन राज्यों में भी गेहूं के दाम (gehu ke daam) गिरे हैं। हालांकि यहां यूपी की अपेक्षा गेहूं के कम ही रेट गिरे हैं।

 मानसूनी मौसम को गेहूं के दाम (wheat rate latest) गिरने का कारण बताया जा रहा है। क्योंकि बारिश के कारण गेहूं में नमी आई है और मंडियों (mandi bhav today) में आवक घटी है। निजी व्यापारी भी इस मौसम में कम खरीद कर रहे हैं।

हरियाणा पंजाब में गेहूं का रेट-

हरियाणा और पंजाब में गेहूं के दाम (punjab wheat price) एमएसपी 2425 रुपये से थोड़े से ही ऊपर हैं, जो 2445 रुपये के लगभग हैं। इससे पहले यहां गेहूं के अधिकतम दाम (wheat maximum price) 2500 रुपये के आंकड़े को पार कर चुके हैं। न्यूनतम रेट तो अब भी अन्य राज्यों की तरह 1950 रुपये क्विंटल के पास बना हुआ है। कई जगह गेहूं की गुणवत्ता व किस्मों के अनुसार रेट अप-डाउन भी हैं। फर्मी व शरबती (sharbati gehu ka rate) किस्म वाली गेहूं अपेक्षाकृत अधिक रेट पर बिक रही है।

एक्सपर्ट्स ने कही यह बात-

एक्सपर्ट्स के अनुसार अब दो माह तक लगातार बरसात का मौसम रहेगा। इस मौसम में गेहूं की खरीद (wheat purchasing) फरोख्त की गतिविधि कम ही होगी। निजी व्यापारी भी इस दौरान गेहूं खरीदने से बच रहे हैं। इस कारण गेहूं का रेट (gehu ka rate) अभी डाउन ही रहने की संभावना है। 


दो माह बात शुष्क मौसम आने पर गेहूं के दाम (wheat rate update) फिर से बढ़ सकते हैं। तब त्योहारी सीजन की भी शुरुआत हो जाएगी, ऐसे में गेहूं के आटे की मांग भी बढ़ेगी और गेहूं व गेहूं के आटे का रेट (wheat flour price) हाई हो सकता है।