home page

Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा 181km की रेंज, कीमत भी बेहद कम

electric scooter : वैसे तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में भरमार है। लेकिन आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए सबसे बेस्ट स्कूटरों में शामिल हैं। आइए नीचे खबर में जानते है.
 
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) : अगर आप अपने लिए कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए ज्यादा रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं। जी हां भारतीय बाजार में कई स्टार्टअप कंपनियां और कई मौजूदा प्लेयर्स इलेक्ट्रिक वाहनों(electric vehicles) के निर्माण पर काफी जोर दे रहे हैं। अगर आप कोई ई-स्कूटर चलाते हैं तो किसी भी पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर(two-wheeler) के मुकाबले प्रति माह हजारों रुपये की  बचत कर सकते हैं। हम आपके लिए 181 किमी तक रेंज वाले तीन स्कूटर Ather 450X Gen 3, Ola S1 Pro और TVS iQube लेकर आए हैं। आइए इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस(specification) से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं। 

Ather 450X Gen 3 

ये भी जानिये :  3 दिन बाद लॉन्च होने जा रही ये धाकड़ बाइक, टीजर हुआ जारी


फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Ather 450X  जनरेशन 3 में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 146 km तक चलता है। यह ई-स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है और इसकी टॉप-स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है। 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज सकते हैं, जबकि 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 5 घंटे और 40 मिनट का समय लगेगा। कीमत की बात करें तो Ather 450X Gen 3 की ऑन रोड कीमत 1,39,005 रुपये है, जबकि Ather 450 Plus की कीमत 1,17,495 रुपये है। 


TVS iQube 


फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो TVS iQube में 3.4kWh बैटरी दी गई है, जिससे iQube और iQube S सिंगल चार्ज में 100 किमी रेंज मिलती है। iQube ST सिंगल चार्ज में 148 किमी तक चलता है। iQube और iQube S की टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटे की है, जबकि iQube ST की टॉप स्पीड 82 किमी है। TVS iQube के ST वेरिएंट में 5.1kWh बैटरी दी गई है। ऑप्शनल चार्जिंग केबल के साथ iQube को 5 घंटे से कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो स्टैंडर्ड TVS iQube की कीमत 99,130 ​​रुपये है, जबकि iQube S की कीमत चार्जर को छोड़ (9,450 रुपये) 1,09,256 रुपये है। टॉप रेंज वाले iQube ST की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

Ola S1 Pro

ये भी जानिये : सिर्फ 24 हजार रुपये में घर लें आएं Hero की Splendor Plus बाइक, जानिए फीचर्स


फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Ola S1 Pro में 8.5kW की पीक पावर मिलती है। रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 181km तक चल सकता है। टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 115kmph है। राइडिंग मोड की बात करें तो यह तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर से लैस। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। कीमत की बात की जाए तो Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,39,999 रुपये है।