home page

Bajaj CT 125X: सिर्फ 85 रुपए में मिल रही है Bajaj की ये दमदार Bike, 1 लीटर में चलती है 100KM

Bajaj की ये Bike अपने दमदार लुक और माइलेज के वजह से मार्किट में काफी पॉपुलर है। यहां हम आपको इस Bike की कीमत के साथ इसकी माइलेज, इंजन, स्पेसिफिकेशन, ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की हर छोटी बड़ी जानकारी देंगे। ताकि आपको इसके सभी फीचर्स को देख और परख कर खरीदने में आसानी हो सके 
 | 
Bajaj CT 125X: सिर्फ 85 रुपए में मिल रही है Bajaj की ये दमदार Bike, 1 लीटर में चलती है 100KM 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Bajaj CT 125X अपने सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली बाइकों में से एक है जो अपने रफ एंड टफ लुक और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। यहां हम बात कर रहे हैं इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की जो इसका टॉप वेरिएंट भी है।

यहां हम आपको इस Bike की कीमत के साथ इसकी माइलेज, इंजन, स्पेसिफिकेशन, ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की हर छोटी बड़ी जानकारी देंगे ताकि आपको खरीदने से पहले इस Bike की डिटेल के बारे में पता हो।

Fully Charged in 9 Minutes: सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा ये धाकड़ Phone, फीचर्स सुनकर रह जायेंगे हैरान


कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 74,554 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। On Road होने पर ये कीमत बढ़कर 88,668 रुपये हो जाती है।

अगर इस Bike को कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो आपको 89 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन Finance Plan  के जरिए खरीदने के लिए आपके पास 9 हजार रुपये होने पर भी ये Bike आपकी हो सकती है।

20 हजार रुपए डिस्काउंट पर मिल रहा है ये धांसू Gaming Laptop, ऑफर सिर्फ आज के लिए

Bajaj CT 125X Finance Plan

इस Bike को खरीदने के लिए जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो Online Down Payment और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस Bike के लिए आपको 79,668 रुपये का लोन देगा जिसपर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लिया जाएगा।

इस Loan Amount के मिलने के बाद आपको 9 हजार रुपये इस Bike की न्यूनतम Down Payment के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई तीन साल की अवधि तक हर महीने 2,559 रुपये की मंथली EMI जमा करनी होगी।


Petrol Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उलट फेर, पेट्रोल पंप पर जाने से पहले जानिए नए रेट

इस Bike की मंथली EMI 2559 को अगर महीने के 30 दिनों से विभाजित करते हैं तो इस Bike के लिए आपका खर्च 85 रुपये प्रतिदिन होता है।

Finance Plan  के जरिए इस Bike को खरीदने के लिए आपकी बैकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है क्योंकि इन दोनों में नेगेटिव रिपोर्ट आने पर बैंक अपने Loan Amount के साथ ब्याज दरों और Down Payment की राशि में परिवर्तन कर सकता है। इस Bike के Finance Plan  को जानने के बाद आप जान लीजिए इस Bike की कंप्लीट डिटेल।

बिना बिजली के चलने वाला ये हीटर, पलक झपकते ही घर को कर देगा गर्म

Bajaj CT 125X Disc Engine and Transmission

Bajaj CT 125 एक्स में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित DTSI इंजन है। यह इंजन 10.9 PS की पावर और 11 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

बिजली बिल और बिजली कट दोनों की टेंशन खत्म, घर ले आएं सूरज से चलने वाला ये छोटा जेनरेटर

Bajaj CT 125X Disc Mileage

इस Bike के माइलेज की बात करें तो Bajaj Auto का दावा है कि ये Bike 65 KM प्रति लीटर का माइलेज देती है।

PM Kisan : 12वीं किस्त को लेकर न हों परेशान, अकाउंट में इस तारीख को आएगा पैसा

Bajaj CT 125X Disc Braking System

Bajaj CT 125 एक्स के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।