home page

Fully Charged in 9 Minutes: सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा ये धाकड़ Phone, फीचर्स सुनकर रह जायेंगे हैरान

Xiaomi ने अपना 200MP कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को 27 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है की इस स्मार्टफोन में सभी स्मार्टफोन्स से बेहतरीन और शानदार फीचर्स शामिल है। आइये चेक करें इस दमदार स्मार्टफोन के सभी फीचर्स। 
 | 
Fully Charged in 9 Minutes: सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा ये धाकड़ Phone, फीचर्स सुनकर रह जायेंगे हैरान 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Xiaomi ने 27 अक्टूबर को अपनी नई Redmi Note 12 Series से पर्दा उठा दिया। Redmi Note 12 Series में कंपनी ने Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+ के अलावा Redmi Note 12 Pro Explorer Edition लॉन्च किया है। Redmi Note 12 Pro Explorer Addition में क्या-कुछ है खास? जानें इससे जुड़े टॉप-10 फीचर्स…

100 रुपए लीटर पेट्रोल से छुटकारा, Toyota की इस Car को चलाने के लिए देने होंगे 65 रुपए प्रति लीटर

Redmi Note 12 Pro Explorer Addition में 4300mAh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

Redmi Note 12 Pro Explorer Addition में कंपनी ने 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 9 मिनट

में ही यह Phone 0 से फुल 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।


Gold Price Update: आज फिर टूट गए सोने के भाव, 29544 रुपये में मिल रहा 10 ग्राम सोना


Explorer Edition में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है।

Redmi Note 12 Pro Explorer Addition में 200 MP Samsung HPX प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह Phone मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ आता है।

LIC ने लॉन्च की धांसू स्कीम, फायदा देख निवेश का हो जाएगा मन


Redmi Note 12 Pro Explorer Addition को 2399 CNY (करीब 27,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

Redmi ने अपने Note 12 Pro Explorer Addition में 8 GB RAM व 256 GB इनबिल्ट Storage दी है।

Redmi Note 12 सीरीज के बाकी Phone की तरह ही Redmi Note 12 Pro Explorer Addition Android 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।

Pan Card- Update: पैन कार्ड धारको के लिए आई बुरी खबर, अगर नहीं किया ये काम तो लगेगा 10 हज़ार का जुर्माना


Xiaomi ने Redmi Note 12 एक्सप्लोरर Addition में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Redmi Note 12 एक्सप्लोरर Addition में Android 12 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Note 12 एक्सप्लोरर Addition फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास के साथ आता है।