कॉम्पैक्ट सेडान और SUV लग्जरी कारों में हुए बड़े बदलाव, जानें ये बदलाव
HR Breaking News (नई दिल्ली) Skoda Slavia: स्कोडा स्लाविया और कुशाक को हाल ही में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपग्रेड किया गया है। अब ये कॉम्पैक्ट सेडान (compact sedan)और SUV इस नए बड़े इन्फोटेनमेंट सिस्टम (infotainment system)के साथ डीलर्स के पास पहुंचने लगी हैं। स्कोडा की इन दोनों कारों के हाई एंड वैरिएंट 10-इंच के बड़े इंफोटेनमेंट डिस्प्ले से लैस थीं। हालांकि, ग्लोबल सेमीकंडक्टर(Global Semiconductor) की कमी के चलते कंपनी को ये कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। नए सिस्टम में फिजिकल नॉब्स और बटन भी मिलेंगे और यह डैशबोर्ड पर पिछले सिस्टम की तरह ही रहेगा। नया सिस्टम में केवल वायर्ड एपल कारप्ले और एंड्रायड (CarPlay and Android)ऑटो कनेक्टिविटी मिलेगी।
ये भी जानिए :टोयोटा भारत में बहुत जल्द लॉन्च करेगी नई कॉम्पैक्ट SUV
सब-वूफर हटाकर ऑडियो सिस्टम अपडेट किया
स्कोडा ने एम्पलीफायर और सब-वूफर को हटाते हुए ऑडियो सिस्टम को भी अपडेट किया है, हालांकि बी-स्पीकर की पेशकश अभी भी की जा रही है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने कुशाक की इक्विपमेंट लिस्ट से ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम को हटा दिया था। चिप की कमी के कारण अपनी कारों से सुविधाओं को हटाने या डाउनग्रेड करने वाले निर्माताओं में स्कोडा अकेला नहीं है, बल्कि टाटा और महिंद्रा जैसे निर्माता भी चुनिंदा मॉडलों पर सिंगल रिमोट की पेशकश कर रहे हैं। महिंद्रा ने भी XUV700 के चुनिंदा वैरिएंट से सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स को भी हटा दिया था।
स्कोडा ने नॉन-सनरूफ मॉडल लॉन्च किया
स्कोडा ने अपनी ऑल न्यू SUV कुशाक का नया वैरिएंट Skoda Kushaq Style 1.0 TSI MT लॉन्च किया है। इस वैरिएंट में सनरूफ नहीं मिलेगी। इस वजह से इस नॉन-सनरूफ स्टाइल वैरिएंट की कीमत कम हो गई है। इस वैरिएंट को एम्बिशन और 1.0 लीटर स्टाइल (सनरूफ के साथ) के बीच पोजिशन किया गया है। एम्बिशन 1.0 लीटर MT की कीमत 12.99 लाख रुपए है, जबकि स्टाइल MT (सनरूफ के साथ) की कीमत 15.23 लाख रुपए है। यानी बिना सनरूफ वाला स्टाइल वैरिएंट 20,000 रुपए सस्ता है।
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा
नॉन-सनरूफ स्टाइल वैरिएंट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115Ps/178Nm) दिया गया है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। स्कोडा ने अन्य वैरिएंट्स में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी है। इसके टॉप लाइन मॉडल में बड़ा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150Ps/250Nm) भी दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इन फीचर्स को भी हटाया गया
ये भी जानिए : Mahindra जल्द लांच करेगी सस्ती कॉम्पैक्ट SUV का नया मॉडल, सेफ्टी में होगी धाकड़
सनरूफ के अलावा भी इसमें कुछ अन्य फीचर्स की कटौती हुई है। इसमें फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर और 16 इंच स्पेयर व्हील (स्टाइल नॉन-सनरूफ में 15 इंच व्हील) नहीं मिलेंगे।। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट मिलना जारी है जबकि नया 8-इंच टचस्क्रीन बाद में शामिल किया जाएगा। स्कोडा स्लाविया से नॉन-सनरूफ वैरिएंट स्टाइल MT (सनरूफ के साथ) से 40,000 रुपए सस्ता है।