home page

टोयोटा भारत में बहुत जल्द लॉन्च करेगी नई कॉम्पैक्ट SUV

 Creta Rival Toyota SUV: भारत में ईको फ्रेंडली यानी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन अब ट्रेंड में आ चुके हैं और कंपनियां इसी राह में अपने नए-नए वाहन पेश करने लगी हैं. कंपनी ने हाल में ‘हम हैं हाईब्रिड’ नाम का कैंपेन शुरू किया है जिसमें सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
 | 
Toyota to launch new compact SUV in India very soon

लेकिन दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने खामोशी से एक नए मॉडल का टीजर जारी किया है जो सूत्रों के अनुसार एक कंपनी की आगामी कॉम्पैक्ट SUV है.

इस नई SUV का कोडनेम D22 है और मार्केट में इसका मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा (Hyundai Creta) से होने वाला है. टोयोटा नई कॉम्पैक्ट SUV को 2022 के मध्य में लॉन्च करने वाली है और इसी SUV को मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी लॉन्च करने वाली है.


सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड मॉडल!


टोयोटा की आगामी D22 पर अबतक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर इमेज में साफ होता है कि ये सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड मॉडल होगा. ये सेगमेंट की पहली कार होगी जिसे इस सिस्टम के साथ पेश किया जाने वाला है.

इसकी तकनीकी जानकारी भी सामने आना अभी बाकी है, लेकिन हमारा मानना है कि नई कॉम्पैक्ट SUV के साथ 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा जो सबसे पहले यारिस हैचबैक और यारिस क्रॉस में उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 80 पीएस ताकत और 120 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं हाइब्रिड पावर जुड़ने के बाद इसकी क्षमता 115 पीएस और 141 एनएम पीक टॉर्क हो जाती है.


हाल में टेस्टिंग के दौरान दिखी यारिस क्रॉस


इस कार को लेकर हमारा अनुमान इसीलिए भी पुख्ता होता है क्योंकि यारिस क्रॉस को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. सूत्रों की मानें तो टोयोटा की नई SUV कंपनी के घरेलू रूप से तैयार टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.

जून 2022 में नई SUV का डेब्यू हो सकता है, वहीं जुलाई या अगस्त में इसे भारत में लॉन्च किया जाना अनुमानित है. इसकी कीमत के हिसाब से नई D22 का मुकाबला भारत में ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा, इसके अलावा एमजी ऐस्टर, फोक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशक से भी इसका मुकाबला होगा. टोयोटा की नई SUV के अलावा ये तकनीक होंडा सिटी ईःएचईवी के साथ भी मिलने वाली है. ने बिगाड़ा किचन का बजट