बिजली बिल का झंझट खत्म ले आएं ये Smart Fan
HR Breaking News (नई दिल्ली) Smart Ceiling Fan : आप को गर्मियों के साथ अब मॉनसून में भी राहत देगें. मॉनसून आने के बाद सुबह और शाम को तो राहत होती है लेकिन दोपहर में अभी भी गर्मी पड़ रही है. वहीं बारिश के बाद धूप होने पर घर में उमस बढ़ जाती है. ऐसे में ठंडक पाने के लिए सीलिंग फैन की जरूरत पड़ती है. लोग सस्ते के चक्कर में ऐसे पंखे खरीद लेते हैं जो ज्यादा बिजली खपत करते हैं और हवा भी ज्यादा नहीं देते हैं. लेकिन एक बार खर्च करके सालों-साल चलने वाले पंखे खरीदना स्मार्ट मूव होता है.
ये भी जानिये : खुशखबरी! मार्केट में आ गई 200km की माइलेज देने वाली कार, फटाफट कर लें बुक
आज-कल मार्केट में स्मार्ट सीलिंग फैन (smart ceiling fan) आ चुके हैं. जो काफी मजबूत होते हैं और रिमोट से काम करते हैं. आप सीलिंग फैन को अपने डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. यह वॉइस असिस्टेंस जैसे Alexa और Google Home के साथ भी काम कर सकते हैं. इसमें पांच स्तरीय स्पीड भी है जिसे टच और वॉइस दोनों से मैनेज किया जा सकता है.Havells Stealth Wood नया हैवेल्स स्टेल्थ वुड सबसे Advanced Decoration पंखों में से एक है. यह शानदार फीचरों के साथ आता है जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी और लो-नॉइज ऑपरेशन. यह वुड फिनिश डिजाइन के साथ आता है. यह फैन कमरे का तापमान कम करता है और नमी को बाहर फेंकता है. 78 वाट बिजली खपत के साथ यह स्मार्ट सीलिंग फैन अपने वर्ग में शानदार प्रोडक्ट है. इसकी कीमत 15,715 रुपये है.
पैनासोनिक चैप्टर i- Craft Panasonic चैप्टर आई-क्राफ्ट Amazon Alexa and Google Home से कनेक्ट और नियंत्रित किए जा सकता हैं. कंपनी का कहना है कि इस पंखे में सेंसर्स के साथ एक इनबिल्ट इंटेलीजेंट मोड होता है जो वातावरण की नमी के मुताबिक रफ्तार को ऐडजस्ट कर सकता है. इसे MirAle ऐप्लीकेशन द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है. इसके अलावा इस पंखे में टैम्परेचर सेंसर भी है जो पंखे की गति की निगरानी में मदद करता है. चैप्टर आई-क्राफ्ट सीलिंग फैन ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जिसे वाई-फाई से कनेक्ट किया जा सकता है और इसकी मदद से यह सीलिंग फैन स्मार्ट डिवाइसिस से कनेक्ट किया जा सकता है. टैबलेट, मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों के साथ इसे पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है. इसकी कीमत 7000 रुपये है.
ओरिएंट इलेक्ट्रिक एरोस्लिम Inverter motor fan केवल 45 वाट बिजली की खपत करता है जिससे आम पंखों के मुकाबले बिजली की 40 प्रतिशत बचत होती है. इसमें उन्नत एयरोडायनमिक ब्लेड डिजाइन है जो 240 cmm की प्रभावशाली एयर डिलिवरी देता है और 140 वोल्ट की कम वोल्टेज पर भी खामोशी से काम करता है. एयरोस्लिम का स्वीप 1200mm का है और इसके 100 प्रतिशत जंग मुक्त ब्लेड हाइ ग्रेड ग्लास फिल्ड कम्पाउंडेड एबीएस के बने हैं जो ब्लेडों को मजबूती देते हैं, इसका स्लिम सिलिंडर जैसा डिजाइन, इसमें लगी अंडरलाइट और hydrographic finish के साथ पीयू पेन्ट एयरोस्लिम पंखे को प्रीमियम लुक देता हैं. यह रिमोट के साथ भी आता है. अमेजन पर इसकी कीमत 9,990 रुपये है.
क्रॉम्पटन ग्रीव्स साइलेंट प्रो Answerer Crompton Greaves Silent Pro Answerer की खासियत हैं कि एयरोडायनमिक डिजाइन और ऐक्टिव बीएलडीसी टेक्नोलॉजी जिससे यह 52 डेसिबल पर खामोशी से काम करता है. इस फैन के मोटर में 42 वाट की इनपुट पावर है और यह 90 से 300 की वोल्टेज की रेंज में काम कर सकता है. यह फैन क्रॉम्पटन मोबाइल APP के जरिए कई स्मार्ट फीचर्स को सपोर्ट करता है, इसके साथ ही इसे Amazon Alexa and Google Home से भी लिंक किया जा सकता है. इसमें स्मार्ट ऑपरेशन के दो मोड हैं. ऐक्टिव बीएलडीसी मोटर से लैस यह फैन 50 प्रतिशत बिजली बचाता है, यानी की बिल में 50 प्रतिशत की बचत होती है. इसकी सेफ्टी केबल भी लंबी है जो गलत इंस्टॉलेशन या कोई पुर्ज़ा टूटने की स्थिति में फैन को गिरने से बचाती है. इसकी कीमत 9,830 रुपये है.
हैवेल्स कार्नेशिया सीलिंग फैन ये भी जानिये : आ गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 200km
यह स्मार्ट फैन रेंज आवाज से चलने वाले उपकरणों Amazon Alexa and Google Home के साथ काम कर सकती है और इसे मोबाइल ऐप्लीकेशन से भी ऑपरेट किया जा सकता है. कार्नेसिया - आई मल्टी-यूजर मोड के साथ आता है. इसका 'स्मार्ट मोड' कमरे में तापमान और नमी का पता लगाता है और उसी के मुताबिक पंखे की गति को ऐडजस्ट करता है. इसके अन्य फीचरों में शामिल हैं- पांच स्तरीय स्पीड कंट्रोल, टाइमर सैटिंग और ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ. इसकी कीमत 9,510 रुपये है
