मात्र 4 हजार की कीमत में घर लाएं ये बाइक, जानिए कैसे
Royal Enfield : भारत में लोगो को सबसे ज्यादा रॉयल एनफील्ड( Royal Enfield ) की बाइक पसंद आती है और ये बाइक सभी बाइक के मुकाबले(compared to bike) दमदार होती है और इस बाइक को अब थोड़ी सी कीमत में घर (house in price)ला सकते है जानिए इस खबर में ।
HR Breaking News (नई दिल्ली) Second Hand : भारतीय सड़कों पर दिखने वाली आम बाइक्स के मुकाबले बुलेट की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन आप कम बजट में भी इस बाइक को अपना बना सकते हैं। इसके लिए आप इसके सेकंड हैंड मॉडल को चुन सकते है।
ये भी जानिए : mustard oil: सरसों तेल के दाम में आई गिरावट, फटाफट जानें एक लीटर का भाव
Royal Enfield Classic 350 की कीमत:
रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) की कीमत 1.90 लाख से शुरू होकर 2.21 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है। अगर आप इसके नए मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो ₹11000 की डाउन पेमेंट पर इसे आसानी से खरीद सकते हैं।
2 साल के लोन पर कितनी होगी EMI:
डाउन पेमेंट के बाद लोन के तौर पर बैंक आपको 1.79 लाख रुपए देगी। अगर यह लोन 2 साल के लिए ली गई है तो इस पर आपको हर महीने ₹8,178 का EMI भरना होगा। इस तरह से आपको कुल ₹17,262 का लोन इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा।
3 साल के लोन पर कितनी होगी EMI:
डाउन पेमेंट के बाद लोन के तौर पर बैंक आपको 1.79 लाख रुपए देगी। अगर यह लोन 3 साल के लिए ली गई है तो इस पर आपको हर महीने ₹5,692 का EMI भरना होगा। इस तरह से आपको कुल ₹25,917 का लोन इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा।
4 साल के लोन पर कितनी होगी EMI:
ये भी जानिए : Petrol-Diesel : तेल की कीमतों में बढ़ोतरी! जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
डाउन पेमेंट के बाद लोन के तौर पर बैंक आपको 1.79 लाख रुपए देगी। अगर यह लोन 4 साल के लिए ली गई है तो इस पर आपको हर महीने ₹4,454 का EMI भरना होगा। इस तरह से आपको कुल ₹34,812 का लोन इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा।