home page

Hero Splendor खरीदें केवल 37 हज़ार में

भारत की सबसे अधिक बिकने वाली हीरो स्पलेंडर देश के माध्यम आय वर्ग के लोगों की सबसे पसंदीदा बाइक्स है। यह बाइक देश के युवाओं की पहली पसंद है।
 | 
Hero Splendor खरीदें केवल 37 हज़ार में

HR Breaking News : नई दिल्ली: हर कोई इसे चलाना पसंद करता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है माइलेज, ये बाइक कमाल की माइलेज देता है और एक लिटर पेट्रोल में ही बहुत लंबी दूरी तक चलता है।


अब यह बाइक इलैक्ट्रिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है। आपकों इसके लिए अधिक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। केवल 37 हज़ार रूपए खर्च करके अपनी इलैक्ट्रिक हीरो स्पलेंडर ख़रीद सकते हैं।


इस गाड़ी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसको चलाने में आपकों अधिक खर्चा भी नहीं आएगा। तीन साल तक आपकों इसे मेंटेन करने की भी जरूरत नहीं है। यह बाइक बहुत ही लो मेंटिनेंस हैं। यह बहुत पॉवरफुल है।


हीरो स्पलेंडर बाइक पाने के लिए आपकों अधिक कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। आप केवल इलैक्ट्रिक किट मंगवाकर इलैक्ट्रिक बाइक बना सकते हैं। इस किट की कीमत महज 37 हज़ार रूपए है।

TROUVE ELECTRIC BIKE देशी ब्रांड की है ये तूफानी बाइक, बूंद भर नही पीती प्रेट्रोल


इस किट को आप ऑनलाईन भी मंगवा सकते हैं। किट मंगवाकर आप किट मंगवाकर आप निर्माता कंपनी के सेंटर पर जाकर अपने बाइक को इलैक्ट्रिक बाइक को कन्वर्ट कर सकते हैं।


GoGo A1 नामक कंपनी ने एक इलैक्ट्रिक किट तैयार की है। जिसकी मदद से आप किसी भी बाइक को इलेक्ट्रॉनिक बाइक में कनवर्ट कर सकते हैं। हालांकि कंपनी की किट निर्माण की क्षमता बहुत कम है और इस किट की डिमांड बहुत अधिक है।


इस किट का उपयोग करने से hero Splendor bike की रेंज और टॉप स्पीड में कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता है और बाइक पहले की तरह ही शानदार नज़र आती है।