home page

Mahindra की ये धाकड़ SUV अभी खरीद लें आधी कीमत में

अगर आप भी कोई अपने बजट के अकॉर्डिंग Second Hand गाड़ी को ढूंढ रहे हैं तो इन वेबसाइट पर ये टॉप ब्रांडेड गाड़ियां मिल रही हैं आधे से भी कम रेट में। इन SUV Cars सेगमेंट में काफी सारे मॉडल्स शामिल है। आइये देखते हैं इन गाड़ियों की लिस्ट और जानते हैं इनके प्राइस। 
 | 
Mahindra की ये धाकड़ SUV अभी खरीद लें आधी कीमत में 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, SUV Segment कार सेक्टर का एक पॉपुलर और बड़ी संख्या में पसंद किया जाने वाला सेगमेंट है जिसमें Maruti से लेकर Tata Motors और Mahindra  से लेकर Hyundai तक की SUV बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

3 कैमरे और दमदार बैटरी वाला ये है देश का सबसे सस्ता Phone

इस सेगमेंट में मौजूद SUV की रेंज में आज हम बात कर रहे हैं  Mahindra XUV300 के बारे में जो अपने डिजाइन के अलावा अपने फीचर्स और केबिन स्पेस के लिए पसंद की जाती है और कंपनी ने इसे हाल ही में नए अपडेट के साथ इसे मार्केट में उतारा है।
Mahindra XUV 300 की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 14.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

इन गाड़ियों में लगा है Air Purifier जो बचाएगा आपको बहुत सारी बिमारियों से, जानिए गाड़ियों की लिस्ट


इस SUV की कीमत के चलते इसे पसंद करने वाले काफी लोग अपने कम बजट के चलते इसे खरीद नहीं पाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम इस SUV के Second Hand मॉडल्स पर मिलने वाले उन Offers के बारे में आपको बता रहे है जिसमें ये आपको आधी से कम कीमत में मिल सकती है।

Railway : रेल यात्रियों को सौगात, टिकट चाहे कहीं की हो हर स्टेशन से पकड़ सकते हैं ट्रेन

Second Hand Mahindra XUV 300 पर मिलने वाले इन Offers को अलग अलग Online वेबसाइट से लिया गया है जो Second Hand गाड़ियों को खरीदने, बेचने और उनकी लिस्टिंग करने का काम करती हैं।

Second Hand Mahindra XUV300 को कम बजट में खरीदने का पहला Offer OLX वेबसाइट पर दिया गया है। यहां इस SUV का 2013 Model लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 3,99,999 रुपये रखी गई है। इस SUV को खरीदने पर कोई Offer या प्लान नहीं मिलेगा।

बिना बिजली के चलने वाला ये हीटर, पलक झपकते ही घर को कर देगा गर्म

Mahindra XUV300 Second Hand Model पर मिलने वाला अलगा Offer CARWALE वेबसाइट पर Upload किया गया है। यहां इस SUV का दिल्ली नंबर वाला 2015 Model लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गई है।
Used Mahindra XUV300 को कम बजट में खरीदने का तीसरा Offer DROOM वेबसाइट पर दिया गया है जहां इस SUV के 2016 Model को लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 5 लाख रुपये रखी गई है। इस SUV को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

नल में फिट करें ये सस्ता-सा डिवाइस निकलेगा उबलता पानी, जमकर खरीद रहे हैं लोग


Mahindra  XUV 300 पर मिलने वाले इन Offers की डिटेल जानने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी SUV को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी Second Hand कार को खरीदने से पहले आप कार की कंडीशन, इंजन और उसके पेपर्स की जांच कर लें ताकि कार खरीदने के बाद  आपको नुकसान न उठाना पड़े।