केवल 250 रुपये में खरीद लें ये Tablet, बच्चों की पढ़ाई में भी आएगा काम

HR Breaking News (नई दिल्ली) : इसमें ना आपको इंटरनेट का खर्च आएगा, ना ही किसी एडल्ट वेबसाइट (Adult website) पर बच्चों के जाने का रिस्क. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (e commerce platforms) पर ऐसे कई गैजेट्स मिलते हैं. ये ना सिर्फ दिखने में एक टैबलेट की तरह है.
बल्कि इस पर कई काम भी कर सकते हैं. बचपन में बहुत से लोगों ने ब्लैक बोर्ड (black board) या फिर वॉइट बोर्ड (white board) पर काम किया होगा. ये गैजेट भी कुछ उसी तरह से काम करता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
क्या है गैजेट और कितनी है कीमत?(What is the gadget and how much does it cost?)
वैसे तो इस कैटेगरी में आपको कई राइटिंग टैबलेट्स(writing tablets) मिल सकते हैं. मगर हम एक अफोर्डेबल और भरोसेमंद प्रोडक्ट की तलाश में थे. ऐसा ही एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा है, जिसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं.
e beat policing सरकार ने शुरू की ई बीट पुलिसिंग, शहर के चप्पे चप्पे पर रखेंगे निगरानी
Storio ब्रांड का यह डिवाइस अफोर्डेबल प्राइस (device affordable price) पर मिल रहा है. इसे आप 237 रुपये की कीमत पर Amazon से खरीद सकते हैं. कई कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी है, जो इससे ज्यादा कीमत पर आते हैं.
कैसे काम करता है राइटिंग टैबलेट?(How does writing tablet work?)
इसे ई-राइटर कह सकते हैं. इसमें आपको 8.5-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस वन टच इरेज बटन (Device One Touch Erase Button) के साथ आता है. दरअसल, टैबलेट में एक प्रेशर सेंसिटिव स्क्रीन मिलती है. इसका वजन 200 ग्राम है और इसमें मल्टी कलर डिस्प्ले (multi color display) मिलता है.
e beat policing सरकार ने शुरू की ई बीट पुलिसिंग, शहर के चप्पे चप्पे पर रखेंगे निगरानी
डिस्प्ले पर तब तक आपको डिटेल्स नजर आएंगी, जब तक वन टच इरेज बटन पर क्लिक नहीं करते. स्क्रीन को ऑन और ऑफ करने का भी एक फीचर मिलता है. बच्चों की सेफ्टी के लिए आप बैटरी को भी लॉक कर सकते हैं.
क्यों काम का है डिवाइस?(Why is the device useful?)
बहुत से पैरेंट्स बच्चों को उलझाए रखने के लिए स्मार्टफोन या फिर टैबलेट दे देते हैं. ऐसे करना बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. चूंकि अब कंटेंट तक लोगों की पहुंच आसान हो गई है.
e beat policing सरकार ने शुरू की ई बीट पुलिसिंग, शहर के चप्पे चप्पे पर रखेंगे निगरानी
वहीं कंटेंट फिल्टर करना भी मुश्किल है. बेहतर होगा कि आप कम उम्र में बच्चों को स्मार्टफोन या टैबलेट के बजाय दूसरे गैजेट्स यूज करने के लिए दें.