Royal Enfield Bullet को खरीदना हुआ आसान, कम EMI पर घर लाएं
HR Breaking News (ब्यूरो) Royal Enfield: इस बाइक के सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की भारतीय बाजार (Indian market)में एक्सशोरूम किमत ₹1,63,338 से शुरू होती है और ऑन रोड ₹1,87,842 तक जाती है। कंपनी इस क्रूजर बाइक(cruiser bike) को खरीदने के लिए ग्राहकों को फाइनेंस सुविधा(finance facility) का लाभ भी उपलब्ध करा रही है।
ये भी पढ़ें :लॉन्च के दो महीने बाद ही Royal Enfield Scram 411 की कीमत में कटौती
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) सेल्फ स्टार्ट क्रूजर बाइक पर ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से ₹1,87,842 का लोन बैंक ऑफर करती है। इसके साथ ही कंपनी को इस बाइक के लिए ₹19,000 बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट के रूप में देना होता है।
इस बाइक पर बैंक से मिले लोन को ₹5,424 की मंथली ईएमआई देकर चुकाया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) सेल्फ स्टार्ट क्रूजर बाइक को खरीदने के लिए बैंक से लोन 3 वर्ष के लिए मिलता है। वहीं लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज बैंक के द्वारा चार्ज किया जाता है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) क्रूजर बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 346 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है। इसमे लगा इंजन एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। इस इंजन की क्षमता 19.36 पीएस की अधिकतम पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।
ये भी जानिए:मार्केट पर छा जाने के लिए तैयार हैं Royal Enfield की ये दो मोटरसाइकिल
इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कंपनी के द्वारा जोड़ा गया है। इस बाइक में ऑफर किए गए माइलेज को लेकर कंपनी की माने तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) क्रूजर बाइक में 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इस माइलेज को कंपनी ने ARAI से प्रमाणित भी कराया है।