CNG Kit: बेहद कम खर्च में अपनी पेट्रोल कार को बदलें सीएनजी में, मिलेगी दमदार माइलेज
HR Breaking News, New Delhi: पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से हर कोई परेशान है। यदि आप गाड़ी में महंगे पेट्रोल के खर्च से परेशान हो गए हो तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। इससे आपकी गाड़ी बेहद कम खर्च पर चलेगी। खास बात तो ये है आप इसके लिए नई कार खरीदने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि वाहन से सफर करने के कई सस्ते ऑप्शन भी उपलब्ध हैं. इनमें CNG एक अच्छा और सस्ता विकल्प है. यदि आपके पास पुरानी पेट्रोल कार तो आप उसमें सीएनजी किट लगवा सकते हैं. आगे जानिए इसका प्रोसेस और खर्च.
इसे भी देखें : 4 दिन बाद लॉन्च हाने जा रही Maruti Alto, तस्वीरें कर देगी दिल खुश
मिलेगी ज्यादा माइलेज
सीएनजी कार ज्यादा माइलेज दे सकती है. इसके लिए भी लोग सीएनजी कारें पसंद कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर पिछले कुछ सालों में सीएनजी कारों की मांग काफी बढ़ी है. इसका एक कारण सीएनजी के पेट्रोल की तुलना में सस्ता होना भी है. अब कंपनियां सीएनजी कारों में फैक्ट्री फिटेड किट उपलब्ध करा रही है. मगर यदि आपके पास पेट्रोल कार है और आप इसमें सीएनजी किट लगवाना चाहते हैं, तो यह संभव है.
आफ्टर मार्केट से CNG Kit
आप आफ्टर मार्केट से पेट्रोल कार में सीएनजी किट(CNG Kit ) लगवा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई कंपनियां सीएनजी किट बनाती हैं, जो कि सरकार द्वारा प्रमाणित होती हैं. इससे आपकी पेट्रोल कार सीएनजी में बदल जाएगी. पेट्रोल कार को यदि सीएनजी में बदलवा लिया जाए तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं. आगे जानिए इन फायदों के बारे में.
मिलेगी दमदार माइलेज
सबसे पहले तो आपकी कार की माइलेज सुधर जाएगी. दूसरे सस्ती सीएनजी मिलेगी. तीसरे जरूरत के समय आप कार को जरूरत पेट्रोल से भी चला सकते हैं. चौथे सीएनजी इससे पॉल्यूशन कम होगा, जो पूरे शहर के लिए फायदेमंद है.
ये बातें ध्यान में रखें
सीएनजी किट(CNG Kit ) लगवाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दें. पहला कि आपके पास जो कार है उसमें सीएनजी किट लगवाना सही रहेगा या नहीं. हर कार मॉडल इसके लायक नहीं होता. दूसरे सीएनजी किट लगवाने के बाद आपका इंश्योरेंस खत्म तो नहीं हो जाएगा. तीसरे सीएनजी कन्वर्जन के लिए सरकार से मंजूरी लेनी जरूरी है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को सीएनजी किट के लिए रिन्यू कराएं. इस सब में थोड़ा समय लग सकता है.
और देखें : मार्केट में तहलका मचाने आ गई नई बोलेरो, कीमत बेहद कम
सीएनजी किट की जानकारी
सीएनजी किट(CNG Kit ) अधिकृत डीलर से खरीदें. जो सीएनजी किट खरीद रहे हैं वह असली है इसके लिए पूरी रिसर्च और तहकीकात करें. सीएनजी किट महंगी सस्ती दोनों हो सकती हैं. इसके लिए रेट चेक करें. इस बीच मारुति ने स्विफ्ट सीएनजी(Swift CNG) लॉन्च की है. इसने डिजायर को मार्च 2022 में सीएनजी वेरिएंट दे दिया था, इसलिए अनुमान था कि स्विफ्ट को भी यही तकनीक मिलेगी. अब स्विफ्ट और डिजायर दोनों में सीएनजी है. इनमें समान 1.2L K12 पेट्रोल इंजन है. मारुति स्विफ्ट सीएनजी डिजाइन के मामले में आईसीई संचालित स्विफ्ट के जैसी है. इसे दो वेरिएंट्स- VXI और ZXI में पेश किया गया है. मारुति स्विफ्ट सीएनजी वीएक्सआई(CNG VXi) की कीमत 7.77 लाख रुपये और मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई सीएनजी(Maruti Swift ZXI CNG) की कीमत 8.45 लाख रुपये है. स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट की कीमत पेट्रोल कार की तुलना में 96,000 रु अधिक है.