home page

Car Tips : कार की शाइन नहीं होगी कम , अपनाएं ये तरीके

How To Shine Up Car : अगर आप भी चाहते है की आपकी कार कभी पुरानी न हो सालों-साल नई दिखे आप ये तरीके अपनाएगें। तो आपकी कार कभी पुरानी (car ever old)नहीं दिखेगी और आपको अपनी कार की वॉशिंग (car washing)का विशेष ध्यान रखना होगा।

 | 
Car Tips :  कार की शाइन नहीं होगी कम , अपनाएं ये तरीके

HR Breaking News (ब्यूरो) How To Maintain Car's Color Shine For Long Time: काफी लोगों को अपनी कार से बहुत प्यार होता है और वह चाहते हैं कि उनकी कार हमेशा चमचमाती(gleaming)रहे. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो यह लेख आपके काम का होने वाला है क्योंकि इसमें आप जानेंगे कि आप कैसे अपनी कार को लंबे समय(Long time)तक चमकदार बनाए रख सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार को सालों-साल चमकदार बनाए रख सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करने से आपकी कार का कलर(car color)फीका नहीं होगा और आपकी कार शाइन मारती रहेगी. चलिए, आपको टिप्स बताते हैं।

ये भी जानिए : Electric Bike : देश की सबसे सस्ती ई-बाइक, माइलेज में है दमदार जानें कीमत

कार वॉशिंग


अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार का कलर फेड न हो तो आपको कार वॉशिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. कार वॉशिंग करने के लिए कभी भी डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें. वॉशिंग के लिए हमेशा कार वॉशर शैंपू इस्तेमाल करें. यह कलर को सेफ रखने में मदद करता है. इसके अलावा, कार धोते समय सिर्फ सॉफ्ट वॉशिंग फोम यूज करें. या फिर, सूती कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कार वैक्स और कार पॉलिश


वॉशिंग के बाद कार को वैक्स करना अच्छा रहेगा. यह एक बहुत उपयोगी क्रीम लेयर होती है, जो सूरज के किरणों से कार के पेंट को फीका पड़ने बचाती है. दरअसल, कार पर पड़ने वाली सूरज की किरणें उसके पेंट पर बुरा असर डालती हैं, जिससे पेंट फेड होने लगता है. इसके अलावा, कार पर अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाला पॉलिश भी करा सकते हैं. यह भी कार के कलर को सेफ रखता है और शाइन को बढ़ाता है।

कार पार्किंग

ये भी जानिए : लॉन्च हुई 110km की माइलेज देने वाली TVS Sport बाइक, चेक करें कीमत


अगर आपको अपनी कार की चमक बरकरार रखनी है तो आपको कार पार्किंग का भी ख्याल रखना पड़ेगा. आप अपनी कार को कहीं भी धूप में पार्क नहीं कर सकते हैं. दरअसल, तेज धूप में कार की चमक फीकी पड़ने लगती है. ऐसे में कार को हमेशा शेड में पार्क करें. या फिर, अगर धूप में भी कार पार्क करनी पड़ती है तो उसपर कवर चढ़ाएं।


 

News Hub