home page

लॉन्च हुई 110km की माइलेज देने वाली TVS Sport बाइक, चेक करें कीमत

Petrol-Diesel : आज के समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सातवें आसमान पर है अगर आप बाइक खरीदने (buy bike)का मन बना रहे है और साथ ही में ये सोच रहे है की पेट्रोल-डीजल(Petrol-Diesel) कीमतों को देखते हुए जेब पर भारी बोझ पड़ेगा। तो इस कंपनी ने सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक लॉन्च (bike launch)की है। इस खबर से जुड़ी जानकारी को नीचे पढ़ें।
 | 
 लॉन्च हुई 110km की माइलेज देने वाली TVS Sport बाइक, चेक करें कीमत

HR Breaking News (नई दिल्ली) Price of Bikes : अगर आप कम पैसों में अच्छी माइलेज की बाइक (mileage bike)खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। हमा आपको ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका माइलेज आपका दिल जीत लेगा। इन बाइक्स की कीमत (price of bikes)भी ज्यादा नहीं है, जिन्हें 65 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। माइलेज 100km प्रति लीटर तक का हो सकता है।

ये भी जानिए :Hero ने सेना के विकलांग जवानों को दिया Hero Destini 125 का गिफ्ट

टीवीएस स्पोर्ट


देश की राजधानी दिल्ली में टीवीएस Sport की एक्स शोरूम कीमत 60 हजार रुपये से शुरू है और 66 हजार रुपये तक जाती है। यह टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक मानी जाती है। इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम आती है। इस बाइक में 109cc का इंजन मिलता है, जो 8.18bhp मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है। टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ रिव्यूज में कहा गया है कि यह बाइक 110 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।


वहीं, हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF DELUXE की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 56,070 रुपये से शुरू होती है और 63,790 रुपये तक जाती है। इसमें 97.2cc का इंजन मिलता है, जो 5.9kw की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाले से लिखा गया है कि यह बाइक 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है।

प्लेटिना बाइक जीत रही लोगों का दिल

ये भी जानिए : Hero Splendor खरीदें केवल 37 हज़ार में


बजाज प्लेटिना 100 की कीमत 61 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 5.8 kW मैक्सिमम पावर और 8.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph की है. यह बाइक 70KM से ज्यादा का माइलेज देती है।

News Hub