home page

इससे सस्ता iPhone13 कहीं नहीं मिलेगा, 19 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है यहां

Amazon और Flipkart की दिवाली सेल खत्म हो चुकी है और अगर आप भी iPhone13 लेने का प्लान बना रहे थे लेकिन मौका हाथ से निकल गया। और सेल का फायदा नहीं उठा पाए हैं तो एक मौका और आपके हाथ लग गया है। iPhone 13 की कीमत में हुई है कटौती। आप यहां से सस्ते में ले सकते हैं अपने पसंद का iPhone। आइये चेक करते हैं पूरी डिटेल 
 | 
इससे सस्ता iPhone13 कहीं नहीं मिलेगा, 19 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है यहां 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Apple iPhone 13 को हाल ही में आयोजित हुई Flipkart, Amazon पर फेस्टिव सीजन सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया गया था। अब जबकि सेल खत्म हो चुकी है और आप Apple के इस 5G फोन को लेना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। Apple iPhone 13 के दाम में कटौती हुई है। iPhone 13 को आप अभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart, Amazon और Apple Store से कम दाम में खरीद सकते हैं। आपको बताते हैं Apple iPhone 13 पर मिल रही छूट के बारे में सबकुछ…

TVS Zeppelin R: TVS की इस Bike के सामने फैल हो जाएगी Bullet, आते ही मचा देगी धमाल

iPhone 13 Price on Flipkart
128 जीबी स्टोरेज वाले iPhone 13 के बेस वेरियंट को Flipkart से 66,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Exchange Offer के साथ आप इस iPhone पर 18,500 रुपये तक छूट पा सकते हैं। इसके अलावा Flipkart पर कई बैंक Offer भी हैं जिसके साथ आपको iPhone 13 और सस्ते में मिल जाएगा। Flipkart, सिक्योर्ड पैकेजिंग के लिए 29 रुपये भी चार्ज कर रही है।

सिर्फ 7 हजार में मिल रहा हैं ये 36 हजार वाला Smart TV

iPhone 13 Price on Amazon
iPhone 13 के बेस वेरियंट को Amazon पर 66,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। Amazon इंडिया पर भी हैंडसेट को Exchange Offer में लेने का मौका है। Flipkart की तरह ही Amazon पर चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर कैशबैक भी पाया जा सकता है।

Tata ने लॉन्च किया इस Car का ये नया मॉडल, माइलेज है 25KM से भी ज्यादा


वहीं दूसरे Platform जैसे Apple Store की बात करें तो Apple iPhone 13 को 69,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, Apple के ट्रेड-इन प्रोग्राम में यूजर्स 2,200 रुपये से लेकर 58,730 रुपये तक छूट पा सकते हैं। यह छूट आपके स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।

Aadhaar Card Update : अब आधार कार्ड के लिए नहीं जाना पड़ेगा सेन्टर, एक फोन पर होंगे सारे काम


पिछले साल आए iPhone 13 में की बात करें तो यह लेटेस्ट iPhone 14 की तरह ही है। लेकिन iPhone 14 में कुछ नए अपग्रेड जरूर किए गए हैं। iPhone 13 में 6.1 इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। यह iPhone ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। लेटेस्ट iPhone 14 और iPhone 14 प्लस में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। iPhone 13 में रियर पर 12 Megapixel ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आगे की तरफ 12 Megapixel का फ्रंट कैमरा मिलता है। iPhone 13एक 5G फोन है।