Cheapest Cars: सिर्फ 50 हजार रूपये में खरीदें, अपने सपनों की कार !
क्या आप भी सबसे सस्ती और पुरानी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस वेबसाइट पर आप खरीद सकते हैं आज तक की सबसे सस्ती कार जो आपको मिलेगी 50 हजार से भी कम में, जी हाँ, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं तो जानिए इसकी पूरी डिटेल-
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Cheapest Second Hand Cars: अगर आप भी सबसे सस्ती और पुरानी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सही जगह पर आए हैं. लेकिन यहां पर एक सलाह यह है कि बहुत ज्यादा पुरानी कार खरीदना कोई अच्छा फैसला तो नहीं है, लेकिन हां आप ड्राइविंग सीखने के उद्देश्य से लेते हैं तो वो बात अलग है. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी कार के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत ही सस्ती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन कारों की कीमत 50 हजार रुपये से भी कम हैं. ये सभी कार हमने 7 जुलाई 2022 को मारुति सुजुकी True Value की वेबसाइट पर देखी हैं.
Second hand Sedan : यहां मिल रही सबसे सस्ती सेडान कार, मौका न चूकें
Maruti 800 AC BSIII आपको 40 हजार रुपये में दिख जाएगी. यह 2008 मॉडल की कार है और अभी तक 60,349 किलोमीटर चल चुकी है. यह कार फर्स्ट ओनर है. इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. इसे पटना से खरीद सकते हैं.
Second Hand Car : यहां मिल रही सबसे सस्ती कारें, जल्द करें खरीदारी
Maruti Alto LXI 45 हजार रुपये में दिख जाएगी. यह भी 2008 मॉडल की कार है और अभी तक 180712 किलोमीटर चल चुकी है. बता दें कि यह कार फोर्थ ओनर है. इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. इसे आप कानपुर से खरीद सकते हैं.
Second Hand Car : 2 लाख में खरीदें अपनी मनपसंद कार, आप भी कहेंगे वाह भी मौज कर दी
लिस्ट की अगली कार Maruti Alto LXI है. इसके लिए 45 हजार रुपये की डिमांड की गई है. यह 2007 मॉडल की कार है और अभी तक 93807 किलोमीटर चल चुकी है. यह कार सेकंड ओनर है. इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. इसे मुजफ्फरपुर से खरीदा जा सकता है.
Second Hand Car : नहीं है 4 लाख का बजट तो 2 लाख में ले आएं Alto K10, चेक करें ऑफर
लिस्ट की चौथी और आखिरी कार Maruti Alto LXI है, जिसे बहादुर गढ़ से खरीदा जा सकता है. इसके लिए 46 हजार रुपये की डिमांड की गई है. यह भी 2007 मॉडल की कार है और अभी तक 190000 किलोमीटर चल चुकी है. यह थर्ड ओनर कार है. इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है.