Data Recover: डाटा डिलीट होने पर न हों परेशान, जानिए रिकवर करने के तरीके
HR Breaking News, New Delhi: कई बार जाने-अनजाने में हमारे मोबाइल या लेपटॉप में डाटा डिलीट हो जाता है। वह रिसाइलबिन में भी नहीं पाया जाता। तो रिकवर करने के हम कई हत्थकंडे अपनाते हैं परंतु वह रिकवर नहीं पाता है। आज हम आपको ऐसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे बताना चाहते हैं। जिससे आपको कुछ ही सेकंडों में आपके स्मार्टफोन या लैपटॉप का डाटा रिकवर हो जाएगा।
इसे भी देखें : मार्केट में लॉन्च होने वाला है Motorola का 5G 200MP कैमरा स्मार्टफोन
डेटा डिलीट होने की और भी वजह हैं जैसे कि सॉफ्टवेयर का करप्ट हो जाना, डेटा चोरी हो जाना, वायरस आ जाना आदि। कभी आपने सोचा है कि इस डेटा को वापस कैसे लाते हैं? इस डेटा को वापस लाना वैसे तो बहुत आसान नहीं है मगर कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से हम इसे मुमकिन कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आप किन सॉफ्टवेयर से डिलीट हुए डेटा को फिर से प्राप्त कर सकते हैं।
Read Also: आधे से भी कम हो गए AC के दाम, जल्द कर लें खरीदारी
Recuva
Recuva बेस्ट रिकवरी सॉफ्टवेयर में से एक है। यह एक इजी टू यूज सॉफ्टवेयर है, जिसमें बहुत सारे एडवांस ऑप्शन टूल्स मौजूद हैं। इस सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी हार्ड ड्राइव से कोमा एक्सटर्नल ड्राइव से जैसे कि यूएसबी ड्राइव, सीडी, डीवीडी, ब्लू रे डिस्क तथा मेमोरी कार्ड से भी डेटा रिकवर कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर की मदद से हम उन सारे फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं जो कि विंडो से डिलीट हुए हो। यह विंडो के सारे वर्जन को सपोर्ट करता है। यह पूरी तरह से फ्री में उपलब्ध है तथा इसका फ्री वर्जन इसके ऑफिशियल वेबसाइट ccleaner से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी देखिए : सिंगल चार्ज में 200km की रेंज देगा ये Electric Scooter, जानिए फीचर्स और कीमत
EaseUs
EaseUS भी डेटा रिकवरी के लिए एक अच्छा सॉफ्टवेयर है । सॉफ्टवेयर की मदद से हम काफी कम समय में अपने खोए हुए डेटा को वापस पा सकते हैं। यह लोगों में काफी लोकप्रिय है और इसका लोकप्रिय होने की एक खास वजह है इसका विंडोज एक्सप्लोरर की तरह दिखना है। इस वजह से यह काफी लोगों के लिए फैमिलियर हो जाता है और वे इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके फ्री वर्जन में आप सिर्फ 500 mb तक का डेटा ही रिकवर कर सकते हैं इससे ज्यादा के लिए आपको इसे अपग्रेड करने के लिए पे करना होगा। यह Window के साथ-साथ MAC ऑपरेटिंग पर भी काम करता है। इसका फ्री वर्जन आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
See Also: सस्ते हुए ये स्मार्टफोन, कीमत व फीचर्स देख रह जाओगे दंग
IBeesoft
iBeesoft भी बाकी सॉफ्टवेयर की तरह एक रिकवरी सॉफ्टवेयर है। इसे अलग बनाता है इसका आसान सा यूजर इंटरफेस। यह लगभग सारे कंप्यूटर फॉर्मेट को सपोर्ट करता है और इसकी मदद से अब हार्ड ड्राइव कैमरा मेमोरी कार्ड चीजों के खोए हुए डाटा को रिकवर कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर को आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर इसकी सीमा सिर्फ 2GB तक की होती है इससे ज्यादा के लिए आपको पेड वर्जन की जरूरत होगी। इस सॉफ्टवेयर को आप Windows, Mac, Android, iPhone में से किसी भी सिस्टम पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
और देखें : लॉचिंग से पहले iPhone 14 की बड़ी सच्चाई आई सामने
Steller
Steller एक फ्री रिकवरी सॉफ्टवेयर है, जिसमें आप 1GB तक डेटा फ्री में रिकवर कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर को खास बनाता है इसका Preview ऑप्शन। हम अपने फाइल को स्कैन करते वक्त ही देख सकते हैं और सिर्फ उन्हीं फाइल्स को रिस्टोर भी कर सकते हैं, जो हमारे काम की हैं। यह Windows और Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आता है। इसका फ्री वर्जन आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
