home page

Diwali Offer: Hyundai दे रही इन करों पर बेस्ट डिस्काउंट, चेक करें रेट लिस्ट

Diwali Discount on Cars: Hyundai इस दिवाली दे रही हैं अपनी इन पॉपुलर करों पर मजेदार ऑफर, जिसे देख आपकी आंखें रह जाएँगी खुली की खुली। इन करों पर मिल रहा है 1 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट और बेहतरीन ऑफर्स। आइये देखते हैं इनकी लिस्ट 
 | 
Diwali Offer: Hyundai दे रही इन करों पर बेस्ट डिस्काउंट, चेक करें रेट लिस्ट 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, दिवाली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में लोग घर के आंगन में चमचमाती कार की रोशन बिखेरना चाह रहे हैं। कई बार कंपनियों ने दिवाली के मद्देनजर कारों पर भारी डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। लोगों की पसंद को देखते हुए Hyundai इंडिया ने दिवाली से पहले चुनिंदा वाहनों पर दिवाली Offer की घोषणा की है।

खरीदना है Smart TV तो ये हैं 5 डील पैसा वसूल

कंपनी Hyundai Aura, Hyundai Grand i10 Nios, Hyundai i20 और Hyundai Kona Electric पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। ये डील नकद और Exchange Offer के रूप में उपलब्ध होंगे। ये सभी Offer देशभर में अधिकृत डीलरशिप पर लाइव हैं और 31 अक्टूबर, 2022 तक उपलब्ध रहेंगे।

iPhone 14 को टक्कर देने आ रहा Samsung ये धाकड़ Smartphone


Hyundai Aura पर 33 तक की छूट 
Hyundai Aura हैचबैक के सभी वेरिएंट्स – पेट्रोल (5,000 तक) और CNG (20,000 तक) को अक्टूबर महीने में 33,000 तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। ये छूट 10,000 तक के नकद और Exchange Bonus के रूप में उपलब्ध होगी। यह Offer सरकारी और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को मिलने वाले 3,000 रुपये के डिस्काउंट के लिए भी बढ़ाया गया है।

56 दिनों के लिए हर दिन मिलेगा 3Gb डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स, Airtel ने लॉन्च किया ये धांसू प्लान


Grand i10 Nios पर 48 हजार का डिस्काउंट 
Hyundai Grand i10 Nios को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। कार के पेट्रोल और CNG दोनों Model 48,000 रुपये तक के फायदे के साथ बिक रहे हैं। छूट का लाभ नकद Offer (35,000 तक), Exchange डिस्काउंट (10,000 तक) और सरकारी व कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए लाभ (3,000 तक) के रूप में लिया जा सकता है। यानी कुल मिलाकर Grand i10 Nios पर 48 हजार रुपये की छूट मिल सकती है।

73% डिस्काउंट पर मिल रही है ये प्रीमियम Smart Watch

Hyundai i20 पर 20 हजार की छूट
Hyundai i20 अक्टूबर महीने में 20,000 तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इसमें 10,000 नकद छूट और 10,000 रुपये का Exchange Bonus शामिल है। यह छूट हैचबैक के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर लागू है। ये डिस्काउंट देशभर में अधिकृत Hyundai डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। Hyundai ने Electric Car पर भी बड़ा डिस्काउंट दिया है। Hyundai Kona Electric पर अक्टूबर महीने में अधिकतम 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट में केवल नकद Offer शामिल हैं। वाहन पर कोई Exchange Bonus या कॉर्पोरेट लाभ नहीं है। Hyundai Kona की शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपये है।