73% डिस्काउंट पर मिल रही है ये प्रीमियम Smart Watch
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, इस समय बाजार में ढेरों Smart Watch मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी Watch के बारे में बता रहे हैं, जो न सिर्फ दिखने में खूबसूरत है बल्कि कीमत के मामले में भी किफायती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Gizmore GIZFIT Glow Smartwatch की, जिसे हाल ही में कंपनी ने फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान लॉन्च किया। Watch बेहद कम कीमत में प्रीमियम लुक के साथ आती है। हमें इस Watch का रिव्यू करने का मौका मिला। हमने लगभग 2 हफ्ते इसे यूज किया। कैसा रहा हमारा अनुभव चलिए बताते हैं...
सबसे पहले जानिए बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा
वैसे तो Watch ढेर सारे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है लेकिन हमारे पास रिव्यू के लिए इसका Brown Leather Strap वाला मॉडल आया, जो देखने में काफी खूबसूरत है। इसका बॉक्स काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक है। बॉक्स के फ्रंट में कंपनी की ब्रांडिंग के साथ Watch का तस्वीर बनी हुई है, वहीं पीछे की ओर इसके कुछ खास फीचर्स को हाइलाइट किया गया है। बॉक्स के अंदर Watch और Strap के अलावा यूजर मैनु्अल गाइड और Charging केबल मिल जाती है।
कितनी है Smart Watch कीमत
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, Watch की MRP 8,999 रुपये है। लेकिन फिलहाल ये 73 फीसदी तक की छूट के साथ मात्र 2399 रुपये में मिल रही है। इतनी ही नहीं, Watch पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिससे आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर की डिटेल आप Flipkart पर जाकर चेक कर सकते हैं।
दिखने में कैसी है Smart Watch
जैसा की हम बता चुके हैं हमारे पास रिव्यू के लिए इसके Brown Leather Strap वाला मॉडल आया, जो दिखने में काफी प्रीमियम है। इसमें सर्कुलर केस है, जो रोज-गोल्ड कलर का है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि पहली नजर में ही हर किसी को ये Watch पसंद आएगी। Leather Strap की क्वालिटी भी काफी अच्छी है और इसकी फिट एंड फिनिश में हमे कहीं कमी नहीं लगी। Watch में दो फिजिकल बटन दिए गए हैं, जिसमें से एक रोटेटरी क्राउन और दूसरा पुश बटन है। ओवरऑल दिखने में ये Watch बहुत ही शानदार है।
Free LPG Cylender : दिवाली के मौके पर सरकार का एलान, फ्री में देगी गैस सिलेंडर
डिस्प्ले में कितना है दम
खास बात यह है कि इस किफायती Smart Watch में 1.37 इंच का अल्ट्रा शार्प AMOLED फुल टच एचडी डिस्प्ले मिलता है। जो 420x420 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले न केवल कलरफुल है बल्कि हाई कंट्रास्ट के साथ आता है। डिस्प्ले की क्वालिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तेज धूप में भी इसमें आपको बेहतरीन विजिबिलिटी मिलती है। इसका टच न केवल स्मूद है बल्कि फास्ट भी है। एमोलेड डिस्प्ले होने की वजह से Watch फेस के कलर काफी वाइब्रेंट देखते हैं और अच्छे लगते हैं।
Petrol Diesel Ke Nye Rates: बदल गए पेट्रोल डीजल के रेट, नई रेट लिस्ट जारी
यूनिक फीचर्स की भरमार
Watch में ढेर सारे यूनिक फीचर्स हैं। इसमें स्प्लिट Screen फीचर भी है। मेन पेज पर राइट स्लाइड करके आप स्प्लिट Screen पर पहुंच सकते हैं, जहां आपको कॉल आइकन के साथ वेदर अपडेट के अलावा सभी लेटेस्ट एक्सेस किए गए फीचर्स के आइकन देखने को मिल जाते हैं। आप इनपर क्लिक करके इन्हें दोबारा भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके रोटेटिंग क्राउन को घुमाकर आप मेन्यू या App को खोले बिना Watch फेस बदल सकते हैं। पुश बटन से आप Watch की Screen को On-Off कर सकते हैं, जबकि क्राउन को प्रेस कर आप मेन्यू पर जा सकते हैं। Watch में ऑलवेज On फीचर भी है, जिसमें आप डिजिटल या एनालॉग Watch डायल भी सेट कर सकते हैं।
Watch में आपको 8-9 इनबिल्ट Watch फेस मिल जाते हैं लेकिन आप App पर डायल लाइब्रेरी में जाकर अपना मनपसंद Watch फेस भी डाउनलोड कर सकते हैं। App पर भी आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे रेज टू वेक, ऑटोमैटिक हेल्थ मॉनिटर, वॉलेट, बिजनेज कार्ड, पुश नोटिफिकेशन, अलार्म, एक्टिविटी रिमाइंडर, ड्रिंक रिमाइंडर, डायल लाइब्रेरी, लोकल डायल, वेदर रिपोर्ट और बहुत कुछ। इन्हें आप अपनी सुविधानुसार On-Off कर सकते हैं।
10 साल पुराने आधार वाले पढ़ लें ये खबर, नए रूल्स के तहत करना होगा ये काम
सीधे Watch से कर सकेंगे कॉलिंग
खास बात यह है कि आप इससे बातें भी कर सकते हैं। दरअसल, गिजफिट ग्लो ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है, जो आपको सीधे Watch से नंबर डायल करने और कॉल प्राप्त करने की अनुमति देती है। Smart Watch में एक इनबिल्ट माइक्रोफोन और Speaker भी है, जो क्रिस्टल Clear Sound Quality प्रदान करता है। एक बार पेयर हो जाने पर, आप अपने Music और कैमरे को सीधे Watch से कंट्रोल कर सकते हैं। गिजफिट ग्लो को आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है क्योंकि इसमें Google Voice Assistant और Apple Siri को सपोर्ट मिलता है।
sone ka bhav: सोना खरीदने से बिलकुल न चुके, ऑलटाइम हाई से सोने में 5800 और चांदी में 24500 की गिरावट
ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स
गिजफिट ग्लो में ढेर सारे हेल्थ फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और फीमेल हेल्थ ट्रैकर और मेडिटेटिव ब्रीदिंग फीचर। आप सीधे Watch से या App के जरिए भी इन्हें एक्सेस कर सकते हैं और अपनी पूरी हेल्थ का लेखा जोखा मेंटेन कर रख सकते हैं। ज्यादा देर बैठे रहने पर Watch आपको चलने-फिरने और पानी पीने की भी याद दिलाती है।
Maruti Ertiga: त्यौहारी सीजन में Maruti का शानदार ऑफर, आधी कीमतों में मिल रही हैं ये कारें
बैटरी लाइफ भी दमदार
Watch के पीछे मैग्नेटिक चार्जिंग टिप है, जिससे Watch तेजी से चार्ज हो जाती है। चार्ज करने के लिए आपको बॉक्स में ही Charging Cable मिलती है। अगर आप फुल चार्ज कर इसे नॉर्मल यूज करते हैं, तो ये 14-15 दिन तक आराम से चल सकती है लेकिन अगर आप कॉलिंग फंक्शन के साथ इसे यूज करते है, तो ये सिर्फ 3-4 दिन से चल पाएगी। इसमें लिथियम आयन बैटरी है, जिसे फुल चार्ज होने में 120 मिनट का समय लगता है। Watch में 48 घंटे का Talktime और 360 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
Instant Electric Water Heater: Market में आया सस्ता डिवाइस अब हर नल से निकलेगा गर्म पानी
खरीदें या नहीं
जैसा की हम बता चुके हैं Watch दिखने में काफी प्रीमियम है और इसमें बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है। Watch में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं साथ ही ढेर सारे Watch फेस भी मिल जाते हैं, जिनसे अपनी Watch को रोज एक नया लुक दिया जा सकता है। Watch में दो फिजिकल बटन के साथ राउंड डायल मिलता है और इसमें फिट एंड फिनिश भी काफी बढ़िया है। फिलहाल इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है। तो अगर आप कम बजट में एक प्रीमियम Watch का मजा लेना चाहते हैं, तो Gizmore GIZFIT Glow आपके लिए एक बढ़िया Option हो सकती है।
