home page

Electric Scooter: मार्किट में आया मात्र 35 हजार वाला Electric Scooter, चलाने के लिए भी नहीं चाहिए लाइसेंस

Affordable Electric Scooter: इंडिया में Electric Scooter का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत इस कंपनी ने लॉन्च कर दिया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर। जिसे आप रेंट पर भी ले सकते हैं। इस कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप बिना लाइसेंस के भी चला पाएंगे। फीचर्स और लुक भी है दमदार। ऐसे ही काफी सारे बेहतरीन ऑफर्स के बारे में अच्छे से देखें पूरी डिटेल।
 | 
Electric Scooter: मार्किट में आया मात्र 35 हजार वाला Electric Scooter, चलाने के लिए भी नहीं चाहिए लाइसेंस  

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Baaz Electric Scooter: भारत में Electric Scooters की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसके अलावा भी कई नई कंपनियां इस सेगमेंट में कदम रख रही हैं. Electric मोबिलिटी Startup कंपनी Baaz Bikes ने भारत में अपना नया Scooter Baaz लॉन्च किया है. खास बात है कि Scooter की कीमत भी बेहद कम है और इसमें बैटरी स्वैपिंग की सुविधा भी मिलती है. Scooter चलाने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत नहीं और इसे आप किराए पर भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी ज्यादा डिटेल्स

पीछे छूट जाएगी Mahindra Thar, मार्किट में आई 7 सीटर ये धाकड़ SUV

नया बाज Scooter पूरी तरह से IIT-दिल्ली स्थित EV स्टार्ट-अप द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. यह Electric Scooter खासतौर पर डिलीवरी के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिर्फ 90 सेकेंड में बदली जा सकती है. Scooter की लंबाई 1624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1052mm है. 

WhatsApp Create Call Link: WhatsApp का ये नया फीचर आएगा आपके बहुत काम, एक साथ 32 लोगों से कर पाएंगे बात

Scooter को कंपनी के आधिकारिक रेंटल पार्टनर के जरिए किराये पर भी लिया जा सकता है. नए बाज Electric Scooter को हर दिन करीब 100 किमी इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है. हालांकि, कंपनी ने इसकी फुल चार्जिंग रेंज का खुलासा नहीं किया है. Scooter में एक ऐसा सेफ्टी फीचर भी है, जो आग लगने, पानी भरने या ऐसी तरह की स्थिति को भांपकर चालक को अलर्ट कर देता है. 

Gold Price Today : सातवें आसमान से नीचे गिरा सोना, दिवाली वाले दिन रिकॉर्ड तोड़ 6100 रूपए सस्ता हुआ


यह एक स्लो स्पीड Scooter है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है. जिसके चलते Scooter को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती. इसमें फाइंड माय Scooter बटन भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे पार्किंग में आसानी से लोकेट कर पाते हैं. Scooter पूरी तरह से कीलैस है. Scooter के फ्रंट में इयूल फोर्क हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में इयूल शॉक एब्ज़ॉर्बर दिया गया है.