पीछे छूट जाएगी Mahindra Thar, मार्किट में आई 7 सीटर ये धाकड़ SUV
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 5 Door, 7 Seater Force Gurkha: मौजूदा समय में Force Motors के पोर्टफोलियो में 3-Door Gurkha है, जो सीधे Mahindra Thar को टक्कर देती है. लेकिन, अब कंपनी इसके 5 Door वर्जन को लॉन्च करने जा रही है. 5-Door Force Gurkha कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल होगा. इसकी लॉन्चिंग करीब मानी जा रही है क्योंकि कंपनी ने डीलर Staff Training भी शुरू कर दी है. 3-Door थार के मुकाबले 5-Door Force Gurkha ज्यादा प्रैक्टिकल नजर आती है. हालांकि, Mahindra भी Thar के 5-Door वर्जन को लाने की तैयारी में है.
नई 5-Door Force गुरखा का इंटीरियर ट्रैक्स क्रूजर के जैसा लगता है. एक वीडियो में नई Force गुरखा को दिखाया गया है, जिससे इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिलती है. 5-Door Force गुरखा में जी-क्लास से प्रेरित डिजाइन मिलता है, जो बहुत लोगों को आकर्षित करता है. इसकी ऊंचाई के कारण Road प्रेजेंस अच्छी है. Off-Roading के लिए कुछ मामलों में इसे थार से बेहतर माना जाता है क्योंकि इसमें आगे और पीछे MLD (mechanical locking differential) मिलता है.
कमाना चाहते हैं Dollar तो बनवा लें यह Document, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
नए स्पाई Shots से पता चलता है कि 5-Door वाली Force गुरखा, 3-Door वाले वर्जन के समान लेआउट में आती है. बदलावों की बात करें तो इसमें पीछे की Window के लिए पावर बटन मिल जाते हैं, जो पिछले दरवाजों पर हैं. फ्रंट Door Window कंट्रोल अभी भी सेंटर कंसोल पर हैं. 5-Door Force गुरखा को दूसरी और तीसरी, दोनों रो में कैप्टन सीटों के साथ 6-Seater Layout में भी पेश किया जा सकता है. इसके अलावा, दूसरी रो में बेंच और तीसरी रो में Captain Seat के साथ 7 Seater Layout में भी आएगी.
अब हर कोई खरीद सकेगा iPhone12, क्योंकि मिल रहा है इतना सस्ता
इतना ही नहीं, 9 सीटर ऑप्शन के लिए इसमें थर्ड रो में जम्प सीटें भी दी जा सकती है. वर्तमान में, 3-दरवाजे वाली गुरखा की कीमत 14.75 लाख रुपये है. लोअर-स्पेक 5-Door गुरखा की कीमत 3-Door गुरखा के आसपास या उससे भी कम हो सकती है. टॉप-स्पेक 5-Door गोरखा की कीमत 15.5 से 16 लाख रुपये हो सकती है. यह आगामी 5-Door Mahindra Thar और 5-Door Maruti Suzuki जिम्नी को टक्कर देगी.
