home page

इलेक्ट्रिक है पर बैटरी नहीं, जानें इस अनोखे स्कूटर के बारे में..

कंपनी ने ऐसा स्मार्ट स्कूटर (smart scooter)लॉन्च किया है की अब चार्जिंग का झंझट(charging hassle) भी खत्म हो जाएगा। अब आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter)में ऐसी सुविधा मिलेगी की बैटरी को चार्ज (charge the battery)करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी डिटेल...

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)  इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप बाउंस ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इन वन को बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया था। इस स्कूटर (Scooter)की खास बात यह है कि यह बिना बैटरी के है और इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती। कंपनी इसमें बैटरी सर्विस (battery service)की सुविधा देती है।
आपको बता दें कि इस स्कूटर की कीमत ₹45099 है। वही जिसे आप सिर्फ ₹499 की कीमत पर बुक कर सकते हैं। कंपनी इसे अगले साल मार्च तक डिलीवरी के लिए तैयार करेगी। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बेचा जाएगा।

ये भी जानिए : खुशखबरी! स्टूडेंट्स को मिलेंगे फ्री में लैपटॉप, जानें इसके बारे में PIB ने क्या कहा?

जानिए कंपनी के नई सर्विस को:


बांस इलेक्ट्रिक के सीईओ विवेकानंद ने बताया है कि यह अपने तरह की पहली स्कूटर होगी। बैटरी एजे सर्विस के द्वारा कंपनी आपको बैटरी स्वैपिंग की सुविधा देगी। आपको इसके बैटरी को चार्ज करने की कोई भी झंझट नहीं होने वाली है। बैटरी स्वैपिंग के लिए कंपनी एक नेटवर्क तैयार करेगी जहां जाकर आप खाली बैटरी उन्हें देकर चार्ज बैटरी ले सकते हैं। इसमें पेट्रोल स्कूटर की तुलना में 40% कम लागत आने वाली है।


Bounce Infinity E1 के स्पेसिफिकेशन:


अगर आप चाहे तो इंफिनिटी बाउंस E1 को बैटरी के साथ भी खरीद सकते हैं। इसकी बैटरी को आप स्कूटर से अलग कर अपने हिसाब से घर या ऑफिस में चार्ज कर सकते हैं। अभी कंपनी ने इसकी कीमत ₹68999 रखी है जिसमें आपको चार्जर के साथ बैटरी भी मिलने वाली है। इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 2 kWh का रिमूवल बैटरी दिया जाता है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

इसे लगभग 4 से 5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर का आप किसी भी सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं। बाउंस इंफिनिटी की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है और यह सिर्फ 8 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

ये भी जानिए :  छोटे किसानों को फ्री में मिलेंगे ट्रैक्टर और मशीन

बात करें इसके मोटर की तो यह 93 एमएम का दमदार टॉर्च जनरेट करता है। कंपनी द्वारा इस स्कूटर में दो मोड देंगे। जिसमें पॉवर और इको मोड शामिल है। इसमें कंपनी द्वारा 3 साल या 50000 किलोमीटर तक की वारंटी की जा रही है।