AC खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, मार्केट में आया सबसे कम बिजली खाने वाला AC
HR BREAKING NEWS :नई दिल्लीः आमतौर पर डेढ़ टन का जो एयर कंडीशनर(air conditioner) होता है वह ज्यादा बिजली की बचत नहीं कर पाता है लेकिन इस एयर कंडीशनर (air conditioner) को फाइव स्टार रेटिंग के साथ मार्केट में बेचा जा रहा है जिससे इसकी एनर्जी कंजूमिंग काफी कम हो जाती है और ऐसे में आपके घर की बिजली का बिल भी काफी कम रहता है क्योंकि गर्मियों के मौसम एयर कंडीशनर तकरीबन लगातार ही चलता है ऐसे में बिजली का बिल बढ़ना लाजमी है लेकिन यह एयर कंडीशनर है आपकी बिजली बचाएगा।
कितनी कीमत में मिल रहा है एयर कंडीशनर
अगर बात करें कीमत की तो ग्राहक इस एयर कंडीशनर को ₹44295 में खरीद सकते हैं जो कि मार्केट में मिल रहे अन्य एयर कंडीशनर (air conditioner) जितनी ही कीमत है। इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं और उसके लिए आपको तकरीबन 1500 रुपए हर महीने चुकाने पड़ेंगे।
Powerstorm Desert Air Cooler Review: AC को फेल करने वाला कूलर, जानिए इसकी डिटेल
जाने किन खासियतों से है लेस
अगर बात करें इस एयर कंडीशनर (air conditioner) में मिलने वाली खासियत की तो ग्राहकों को इस में फाइव स्टार बी डबल ई रेटिंग ऑफर की जाती है। इतना ही नहीं यह एयर कंडीशनर ऑटो रीस्टार्ट फीचर के साथ आता है।
इस एयर कंडीशनर (air conditioner) की मेंटेनेंस इतनी ज्यादा आसान है कि इसमें आपको खर्च कम करना पड़ेगा और यह सालो साल तक दुरुस्त रहता है। ऐसे में आप बिजली की बचत तो कर पाएंगे साथ ही साथ मेंटेनेंस के पैसे भी पूरी तरह से बचा पाएंगे।