home page

iPhone 13 को टक्कर देने आ रहा Google का जबरदस्त Smartphone,देखिये फीचर्स

HR BREAKING NEWS:  Google जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन, Google Pixel 6a लॉन्च करने जा रहा है.
 | 
Google's great Smartphone coming to compete with iPhone 13, see the features

नई दिल्ली. Google Pixel 6a Launch: आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को पहले इस साल मार्च में लॉन्च किया जाना था लेकिन कुछ कारणों से ये लॉन्च डिले कर दिया गया. सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel 6a कुछ फीचर्स में iPhone 13 को भी मात दे सकता है. आइए Google Pixel 6a की Launch Date और Features के बारे में जानते हैं.


Google Pixel 6a Launch Date
Google Pixel 6a की लॉन्च डेट को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है. मशहूर टिप्स्टर जॉन प्रोसर ने Twitter पर यह दावा किया है कि Google Pixel 6a को Google मार्च में न लॉन्च करके कुछ महीनों बाद, 28 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है. उनका यह कहना है कि Google Pixel 6a को Google I/O Event में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरुआत 11 मई से हो जाएगी.


Google Pixel 6a Features
आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से Google Pixel 6a के फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कई लीक्स और रिपोर्ट्स के जरिए फीचर्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है.

Google Pixel 6a एक पंच-होल डिजाइन और फ्लैट डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें आपको एक ग्लास बैक मिलेगा. 6.2-इंच के ओएलईडी डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन फुल एचडी+ रेसोल्यूशन के साथ आ सकता है और इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. Google Pixel 6a 4,500mAh की बैटरी, 20W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.


Google Pixel 6a देगा iPhone 13 को टक्कर  
कैमरे की बात करें तो Google Pixel 6a इस मामले में iPhone 13 को भी मात दे सकता है. एंड्रॉयड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करने वाले Google Pixel 6a में आपको iPhone 13 की तरह एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें प्राइमरी सेन्सर तो 12MP का है और दूसरा सेन्सर 12.2MP का है. आपको बता दें कि iPhone 13 का सेकेंड सेन्सर सिर्फ 12MP का है. Google Pixel 6a में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.


आपको बता दें कि Google Pixel 6a के भारत में लॉन्च होने के आसार काफी कम हैं क्योंकि इससे पहले के तीन मॉडल्स भारत में लॉन्च नहीं किए गए थे.