home page

Amazon पर मिल रहा है HP का लैपटॉप, सिर्फ 19,400 रूपये में !

Amazon Offer: अगर आप लैपटॉप लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर  एक जबरदस्त ऑफर लाइव है। जिसमें 8जीबी रैम और 512जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले HP के गेमिंग लैपटॉप HP Victus (16-e0162AX) को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। जानिए डिटेल्स...
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर आपके लिए एक जबर्दस्त ऑफर लाइव है। इस ऑफर में आप HP के गेमिंग लैपटॉप HP Victus (16-e0162AX) को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 512जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले इस लैपटॉप की MRP 71,343 रुपये है। अमेजन पर आप इसको 19,353 रुपये की छूट के बाद 51,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस लैपटॉप को खरीदने के लिए अगर आप SBI के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह आपको 14,500 रुपये तक सस्ता पड़ सकता है। यह धमाकेदार ऑफर केवल आज के लिए है।

Amazon Sale में Laptops पर भारी छूट, 1990 में खरीदें 24,840 रूपए वाला लैपटॉप !


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लैपटॉप में आपको 1080x1920 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 16.1 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 250 निट्स का है। स्लिम बेजल्स और बैकलिट कीबोर्ड इस लैपटॉप के लुक को बेहद शानदार बनाते हैं। लैपटॉप ज्यादा हीट न हो इसके लिए कंपनी इसमें 5-वे एयरफ्लो के साथ इनहैंस्ड कूलिंग सिस्टम भी दे रही है। 

LG लाया फुल चार्ज में 21 घंटे तक चलने वाला दमदार Laptop, जानिए कीमत और फीचर्स

यह लैपटॉप 8जीबी DDR4 रैम और 512जीबी के SSD स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 4GB के Radeon RX 550M GPU के साथ AMD Ryzen 5-5600H दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह विंडोज 11 पर काम करता है। 
कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको तीन टाइप-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 स्लॉट, टाइप-C पोर्ट, एक RJ45 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा।