home page

सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो, करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

Hero Motocorp: भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2022 में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड VIDA का ऐलान किया था। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने यह भी बताया था कि वह इस ब्रांड के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने पेश करेगा।
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प(Hero Motocorp) ने मार्च 2022 में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड(electric vehicle brand) VIDA का ऐलान किया था। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प(Hero Motocorp) ने यह भी बताया था कि वह इस ब्रांड के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 जुलाई 2022 पेश करेगा। अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर नया अपडेट सामने आया है। कंफर्म रिपोर्ट के मुताबिक अब जुलाई के बजाएं यह नया स्कूटर कुछ महीनों के बाद लॉन्च किया जाएगा।

ये भी जानिए : मार्केट में लॉन्च हुआ जबरदस्त माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत बेहद कम


इस समय होगा लॉन्च


हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2022 के दौरान बेचे गए टू-व्हीलर आंकड़ों का ऐलान करते हुए बताया कि हमारे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च में देरी हुई है। अब 1 जुलाई, 2022 के बजाय, नया हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर त्योहार सीजन के आसपास सितंबर-नवंबर 2022 में लॉन्च किया जाएगा।


लॉन्च में देरी का कारण


इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट (ईएमबीयू) के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा कि अपने ग्राहकों को हाई क्वालिटी वाले प्रोडेक्ट देने के लिए हम उनके के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (ईवी) लाना चाहते हैं। लेकिन सप्लाई चैन अभी भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है जिससे कई कॉम्पोनेंट की कमी हो गई है। ग्राहकों को डिलिवरी को लेकर परेशानी ना हो इसलिए, हमें लगता है कि जुलाई के बजाय त्याहार सीजन के आसपास पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को पेश करना समझदारी होगी। ऐसे में हम  त्योहारी सीजन में वीआईडीए - पावर्ड बाय हीरो - के लॉन्च के लिए कमर कस रहे हैं।


पिछले महीने 4 लाख से ज्यादा स्कूटर बेचे

ये भी जानिए : 2024 में लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार, जानें कीमत से लेकर फीचर तक...


हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2022 में 4,86,704 टू-व्हीलर को बेचा जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी सिर्फ 1,83,044 टू-व्हीलर ही बेच पाई थी। कंपनी ने पिछले महीने 4,52,246 बाइक और 34,458 स्कूटर बेचे है। इसके साथ ही कंपनी ने मई 2022 में 20,328 मोटरसाइकिलों को एक्सपोर्ट भी किया है।