Hyundai Creta: Hyundai की इस कार के आगे फेल है सभी गाड़ियां, एक फीचर के सामने लगी खरीददारों की लाइनें
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Hyundai Creta SUV: मिड साइज SUV के सेगमेंट में अब मुकाबला कड़ा हो रहा है. Maruti Suzuki ने हाल ही में इस सेगमेंट में अपनी पहली कार Maruti Suzuki Grand Vitara लॉन्च की है. इसके साथ ही Toyota अर्बन क्रूजर हाईराइडर ने भी इस सेगमेंट में एंट्री की है. ये दोनों ही गाड़ियां इंजन और फीचर्स के मामले में एक जैसी हैं. ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल गाड़ियां भी हैं. लेकिन, अगर मिड साइज सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की बात करें तो वह Hyundai Creta बनी हुई है.
Jio कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही 3699 रुपए तक का फायदा, साथ में 1 साल तक Active रहेगी Sim
सबसे ज्यादा बिकी Creta
Hyundai Creta मिड साइज सेगमेंट में बिक्री के मामले में टॉप पर बनी हुई है. पिछले महीने, इस SUV की 12,866 Units बिकी हैं. यह सितंबर 2021 के मकाबले 52 % की बढ़ोतरी है. बता दें कि Hyundai Creta की कीमत 10.44 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये तक जाती है.
धूम मचाने आया Samsung का कम कीमत वाला Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
इस कार की जबर्दस्त बिक्री के पीछे की एक वजह यह है कि Creta पेट्रोल और डीजल समेत 3 इंजन ऑप्शन और कई प्रकार के वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 1.5-leter नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115PS और 144Nm), 1.5-leter डीजल (115PS और 250Nm) और 1.4-leter टर्बो-पेट्रोल (140PS और 242Nm) के ऑप्शन ऑप्शन हैं.
Electric Sooter : 10 रूपए में 50 किलोमीटर चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर , लोग धड़ाधड़ करवा रहे हैं बुक
जमकर बिकीं ये दो SUV
लिस्ट में दूसरे पायदान पर किआ सेल्टोस रही है. जो इंजन और प्लेटफॉर्म के मामले में Hyundai Creta की ही बहन है. किआ सेल्टोस की सितंबर 2022 में 11,000 Units की बिक्री हुई है. वहीं तीसरे पायदान पर Mahindra की स्कॉर्पियो SUV रही. इस SUV ने सितंबर में 268 % की ग्रोथ के सथ 9,536 Units की बिक्री की है.
