Jio कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही 3699 रुपए तक का फायदा, साथ में 1 साल तक Active रहेगी Sim
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Jio ने Diwali Celebration Offer का ऐलान कर दिया है. इस Offer का फायदा यूजर्स को 1 साल के Recharge Plan पर मिल रहा है. वैसे Jio का ये Offer नया नहीं है, बल्कि पहले भी मिल रहा था. हालांकि, पहले के मुकाबले इस Plan में अब कई बदलाव हो चुके हैं. इस Plan में पहले Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता था, जो अब नहीं मिलता है.
वहीं Additional Benifits में भी कई चेंज हुए हैं. एक साल की वैलिडिटी वाला ये Plan डेली Data, SMS और Unlimited Calling Offer के साथ आता है. इसमें यूजर्स को कई खास Benefits मिल रहे हैं. आइए जानते हैं Jio दिवाली सेलिब्रेशन Offer की डिटेल्स.
Jio 2999 रुपये का Recharge Plan
Jio दिवाली सेलिब्रेशन Offer का लाभ 2999 रुपये के Recharge Plan पर मिल रहा है. Offer से पहले बात कर लेते हैं इस Plan में मिलने वाले Telecom Benefits की.
LIC Policy: एलआईसी की उमंग पॉलिसी से आपको हर महीने मिलेंगे 36000 रुपये, आप भी करें अप्ला
Jio Recharge Plan में कंज्यूमर्स को एक साल की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को डेली 2.5GB Data, 100 SMS और Unlimited Calling Benefits मिलते हैं. पूरे Plan में यूजर्स को कुल 912.5GB का Data मिलता है.
इसके अलावा आपको Jio TV, Jio सिनेमा, Jio सिक्योरिटी और Jio क्लाउड का कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेस मिलता है. Data लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से Data मिलेगा. अब बात करते हैं Jio सेलिब्रेशन Benefits की.
Transparent Phone - पहले ट्रांसपेरेंट फोन की कीमत हो गई इतनी सस्ती जो आप सोच भी नहीं सकते
Jio Diwali Celebration Offer क्या है
इस Offer के तहत कंज्यूमर्स को Zoomin से 299 रुपये की कीमत वाले 2 Mini Magnets फ्री मिलेंगे. हालांकि, यूजर्स को शिपिंग चार्जेज देने होंगे.
इसके अलावा Ferns & Petals से 799 रुपये की खरीद पर 150 रुपये की छूट मिलेगी. कंज्यूमर्स को Ixigo पर 750 रुपये का डिस्काउंट 4500 रुपये या इससे ऊपर के फ्लाइट टिकट पर मिल रहा है.
1000 रुपये का Exchange Offer Ajio से 2990 रुपये या अधिक की Shoping पर मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट अर्बन लैडर से Shoping पर मिलेगा. यानी यूजर्स को कुल 3699 रुपये का Offer मिलेगा.
