इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना है तो इस पर मिल रहा तगड़ा ऑफर
HR Breaking News (ब्यूरो) इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं मार्केट में मौजूद ऐसे बेहतरीन(electric scooter) के बारे में जिसको लेने पर आप भी 40 हजार रुपए तक बचा सकते हैं। जी हां दरअसल कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी छूट दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि (Svitch motocorp) ने अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर(electric scooter) लॉन्च किया है।साथ ही कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 1.65 लाख रुपए रखी है. लेकिन इस बाइक को लेने के लिए लोगों को 40 हजार तक की छूट भी दी जा रही है।
ये भी जानिए : Yamaha के इस Electric Scooter की टॉप स्पीड 100km/h
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा बंपर ऑफर
आपको बता दें कि Svitch CSR 762 के साथ 3.7 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के जरिए इसका मोटर 10 kW का पॉवर और 56 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बैटरी में स्वैपेबल तकनीक भी दिया जा सकता है।
इस electric scooter को कंबाइन्ड चार्जिंग सिस्टम यानी सीसीएस बैटरी चार्जर की मदद से भी चार्ज किया जा सकेगा। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक बाइक 110 Km का रेंज देने वाली है वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा की होगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
ये भी जानिए : एक बार चार्ज करने पर 300 km से ज्यादा चलेगा यह Electric Scooter
CSR 762 के साथ कंपनी ने 3 राइडिंग मोड्स दिए हैं जो स्पोर्ट, रिवर्स और पार्किंग के हैं और ये मोड्स सामान्य तौर पर ई बाइक के साथ आने वाली है। इस (electric scooter) में सेंट्रल ड्राइव सिस्टम के साथ दमदार 3 kW की क्षमता वाली पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है। इसके अलावा इसमें 5 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले और ओवरहीटिंग से बचाने के लिए थर्मोसाइफन कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसकी वजह से बाइक में आग लगने की समस्या दूर हो सकती है। और आप सेफली राइड कर सकते है।