home page

मात्र 2300 रुपए में मिल रहा है iphone12, इस वेबसाइट पर धड़ाधड़ बिक रहे हैं iphones

अगर आप भी काफी समय से iphone लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां मिल रहा है, 64GB के साथ 1170x2532 मेगापिक्सेल वाला iphone12 एकदम किफायती कीमत में। यहां मिल रहा है इस iphone पर 30% डिस्काउंट के साथ मजेदार ऑफर्स। अभी देखें ये ऑफर्स 
 | 
मात्र 2300 रुपए में मिल रहा है iphone12, इस वेबसाइट पर धड़ाधड़ बिक रहे हैं iphones 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अगर आप iPhone खरीदने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो आपके बता दें कि इसे किफायती दामों में खरीदने की घड़ी आ गई है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Amazon Great Indian Festival Extra Happiness Days सेल चल रही है। इस सेल में iPhone 12 पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें बैंक ऑफर एक्सचेंज ऑफर और कीमत में कटौती शामिल है। आइए iphone 12 पर मिलने वाली बेस्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2.5 लाख रुपये सस्ती हो गई Mahindra की ये गाड़ियां, खरीदने से पहले जान लें सभी गाड़ियों के रेट

Apple iPhone 12: ऑफर की बात की जाए तो Apple iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon Great Indian Festival Sale 2022 में 27% डिस्काउंट के बाद 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 65,900 रुपये है। अगर यह iPhone EMI पर खरीदने का प्लान है तो सिर्फ 2,293 रुपये देकर ही इसे खरीदा जा सकता है। 

Flipkart Diwali Offer में 1,980 रुपये में मिल रहा Smart TV, हो रही रिकॉर्ड खरीदारी

Bank Offer की बात की जाए तो iPhone 12 की खरीद पर ICICI Bank या Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट Discount यानी कि 1250 रुपये तक बचत हो सकती है।

Indian Railway : रेलवे सफर के लिए अब टिकट लेना जरूरी नहीं, रेलवे ने जारी किया ये बहुत खास नियम

Exchange Offer की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा Phone एक्सचेंज में देने पर iPhone 12 की कीमत 13,350 रुपये तक कम की जा सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि पुराना या मौजूदा Phone Exchange में देने पर उसकी मौजूदा कंडीशन और मॉडल के हिसाब से अधिकतम लाभ मिलता है। बैंक ऑफर और Exchange Offer का पूरा लाभ मिलता है तो आईफोन 12 की कीमत 14,600 रुपये तक सस्ती हो सकती है।

Indian Raiway : अब ट्रेन में मिलेगा फ्री में खाना, रेलवे ने शुरू की ये सुविधा

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iPhone 12 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह iphone  iOS 14.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह हेक्सा कोर Apple A14 Bionic (5 nm) से लैस है। कैमरा की बात करें तो इस iphone में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 Mega-pixel  का पहला Camera और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 Mega-pixel का दूसरा कैमरा है। वहीं इसमें 12 Mega-pixel का Selfie Camera दिया गया है। बैटरी की बात करें तो iphone में 2815mAh की बैटरी दी गई है।