home page

Jio Plan: Jio ने निकाला ये अपना दमदार प्लान, 3 महीनें तक मिलेगा 2GB Data और Unlimited Call

Jio Best Prepaid Recharge Plan में से आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आपको लम्बी Vailidity के साथ Unlimited Calling  और Data Benefits देता है। इसके अलवा यह अन्य Benefits भी लेकर आता है। प्लान की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। 
 | 
Jio Plan: Jio ने निकाला ये अपना दमदार प्लान, 3 महीनें तक मिलेगा 2GB Data और Unlimited Call 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Reliance Jio लम्बी Vailidity के साथ बेहद किफायती प्लान भी पेश करती है। कस्टमर के लिए कंपनी के कुछ पॉकेट Friendly Prepaid Plan हैं जो बिल्कुल पैसा वसूल प्लान हैं। अक्सर हम शॉर्ट टर्म प्लान की Vailidity के बारे में भूल जाते हैं और कॉलिंग व Data सर्विस अचानक बंद हो जाती है। तो, अगर आप शॉर्ट टर्म प्लान का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और महीनों तक चलने वाले प्लान से रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। Jio Best Prepaid Recharge Plan में से आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आपको लम्बी Vailidity के साथ Unlimited Calling  और Data Benefits देता है। इसके अलवा यह अन्य Benefits भी लेकर आता है। प्लान की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। 

इन गाड़ियों में लगा है Air Purifier जो बचाएगा आपको बहुत सारी बिमारियों से, जानिए गाड़ियों की लिस्ट

Jio Rs 749 Recharge Plan:
Jio के बेस्ट रिचार्ज प्लान (Jio best recharge plan) में शामिल यह Prepaid Plan  749 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान में आपको 90 दिनों की वैधता मिलती है। वैधता के दौरान आपको अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी कॉलिंग के अलावा रोमिंग कॉल्स का बेनिफिट मिलता है। इस Trending Jio Plan में आपको 90 दिनों के लिए ऱोजाना 100 Free SMS का भी बेनिफिट मिलता है। यह प्लान आपको डेली 2GB इंटरनेट Data देता है। यानि की तीन महीने में आपको पूरा 180GB Data मिलता है। 

बिना सेल के ही यहां iPhone पर मिल रहा है 25 हजार का डिस्काउंट

प्लान के Extra  Benefits के तौर पर आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV के माध्यम से आप 90 दिनों तक App पर कई तरह के TV शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है जो 3 महीने तक वैध रहेगा। 

Maruti CNG Cars: केवल 9600 रुपए में घर ले आएं Maruti की ये दमदार गाड़ी देती है 31 की माइलेज

JioSecurity App आपके फोन में सेव किए गए महत्वपूर्ण Data जैसे फोन नम्बर, Email एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सिक्योरिटी के लिए काम आता है। वहीं, JioCloud App को आप अपने फोन में स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके फोन की इंटरनल मेमोरी फुल हो चुकी है तो यह App काफी काम का साबित हो सकता है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप Jio की अधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।